अकीव अली के डायरेक्शन में बनी 'दे दे प्यार दे' बॉक्स ऑफिस पर 17 मई को रिलीज हो चुकी है. रोमांस कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म ने चार दिनों में अब तक 44.73 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत और तबू भी हैं. फिल्म ने शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 10.41 करोड़, दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में तेजी दिखाते हुए 13.39 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 14.74 करोड़ रुपए कमाए. चौथे दिन 6.19 करोड़ कमाए. जो कि उम्मीद से थोड़ी कम थी.
अगर फिल्म 'दे दे प्यार दे' के बारे में बात करे तो ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कई ट्विस्ट हैं. फिल्म में अजय देवगन एक अधेड़ उम्र के तलाकशुदा व्यक्ति के किरदार में हैं, लेकिन अपनी उम्र से लगभग आधी उम्र की महिला के प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म को भूषण कुमार और लव रंजन ने लिखा है.
फिल्म 'दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)' भारत में 3100 स्क्रीन्स पर और पूरे वर्ल्ड वाइड 3750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.