/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/02/dedepyarde-62-5-93.jpg)
फिल्म 'दे दे प्यार दे'
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' का गुदगुदाता हुआ ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अकीव अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी एक 50 वर्षीय आदमी आशीष(अजय देवगन) की है जो अपनी बेटी की उम्र की लड़की आयशा(रकुल प्रीत) से प्यार के चक्कर में पड़ जाता है और उससे शादी करना चाहता है.
कहानी आगे बढ़ती है अजय, रकुल को अपने परिवार वालों से मिलवाने के लिए उसे घर ले जाता है. जिसके बाद अजय की एक्स वाइफ तब्बू का सामना रकुल से होता है. फिर जो होता है वह काफी मजेदार है.
फिल्म के इस ट्रेलर में मीटू के तहत यौन उत्पीड़न आरोप में फंसे आलोकनाथ भी नजर आ रहे हैं जो कि अजय देवगन के पिता के रोल में हैं. टोटल धमाल के बाद अजय की ये दूसरी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. दे दे प्यार दे इस साल 17 मई को रिलीज हो रही है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us