De De Pyar De: 'वड्डी शराबन' बनकर रकुल प्रीत ने किया धमाकेदार डांस, फिदा हुए अजय देवगन, Video Viral

फिल्म के इस ट्रेलर में मीटू के तहत यौन उत्पीड़न आरोप में फंसे आलोकनाथ भी नजर आ रहे हैं जो कि अजय देवगन के पिता के रोल में हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
De De Pyar De: 'वड्डी शराबन' बनकर रकुल प्रीत ने किया धमाकेदार डांस, फिदा हुए अजय देवगन, Video Viral

De De Pyaar De

अजय देवगन, तब्बू और रकूल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. 'वड्डी शराबन' नाम के इस गाने को अजय और रकुल पर फिल्माया गया है. इस गाने में रकुल किसी वेडिंग में थिरकती हुई नजर आ रही हैं. गाने को बॉस्‍को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है जबकि इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. गाने को सुनिधि चौहान और नवराज हंस ने गाया है.

Advertisment

अकीव अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी एक 50 वर्षीय आदमी आशीष(अजय देवगन) की है जो अपनी बेटी की उम्र की लड़की आयशा(रकुल प्रीत) से प्यार के चक्कर में पड़ जाता है और उससे शादी करना चाहता है.

कहानी आगे बढ़ती है अजय, रकुल को अपने परिवार वालों से मिलवाने के लिए उसे घर ले जाता है. जिसके बाद अजय की एक्स वाइफ तब्बू का सामना रकुल से होता है. फिर जो होता है वह काफी मजेदार है.

फिल्म के इस ट्रेलर में मीटू के तहत यौन उत्पीड़न आरोप में फंसे आलोकनाथ भी नजर आ रहे हैं जो कि अजय देवगन के पिता के रोल में हैं. टोटल धमाल के बाद अजय की ये दूसरी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. दे दे प्यार दे इस साल 17 मई को रिलीज हो रही है.

Source : News Nation Bureau

Ajay Devgn new song Vaddi Sharaban Tabu de de pyaar de Rakul
      
Advertisment