बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' का नया गाना 'हॉली हॉली' रिलीज हो गया है. फिल्म के इस तीसरे गाने में अजय देवगन, एक्ट्रेस तबू और रकुल प्रीत दोनों के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पार्टी सॉन्ग में तबू साड़ी पहने नजर आ रही हैं और रकुल प्रीत वेस्टर्न ड्रेस में दिख रही हैं. गाने को गैरी संधू और नेहा कक्कड़ ने गाया है.
Advertisment
अकीव अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी एक 50 वर्षीय आदमी आशीष(अजय देवगन) की है जो अपनी बेटी की उम्र की लड़की आयशा (रकुल प्रीत) से प्यार के चक्कर में पड़ जाता है और उससे शादी करना चाहता है.
कहानी आगे बढ़ती है अजय, रकुल को अपने परिवार वालों से मिलवाने के लिए उसे घर ले जाता है. जिसके बाद अजय की एक्स वाइफ तब्बू का सामना रकुल से होता है. फिर जो होता है वह काफी मजेदार है.
फिल्म के ट्रेलर में मीटू के तहत यौन उत्पीड़न आरोप में फंसे आलोकनाथ भी नजर आए हैं जो कि अजय देवगन के पिता के रोल में हैं. टोटल धमाल के बाद अजय की ये दूसरी कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. दे दे प्यार दे इस साल 17 मई को रिलीज हो रही है.