David Warner की बेटियों ने किया 'सामी-सामी' पर डांस, अल्लू अर्जुन का आया मजेदार रिएक्शन

डेविड वॉर्नर  (David Warner) ने भी पुष्पा (Pushpa) के श्रीवल्ली (Srivalli) के हुक स्टेप को कॉपी किया था जिसका वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है

डेविड वॉर्नर  (David Warner) ने भी पुष्पा (Pushpa) के श्रीवल्ली (Srivalli) के हुक स्टेप को कॉपी किया था जिसका वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
david warner pushpa

David Warner की बेटियों ने किया 'सामी-सामी' पर डांस( Photo Credit : फोटो- @davidwarner31 Instagram)

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa The Rise) का खुमार देश ही नहीं विदेश तक चढ़ा हुआ है. क्या एक्टर और क्या क्रिकेटर सभी फिल्म के गानों पर और डायलॉग्स पर रील्स बना रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर  (David Warner) ने भी पुष्पा के गानों पर वीडियो शेयर किया है. इन वीडियोज में डेविड वॉर्नर  (David Warner) की बेटियां पुष्पा के फेमस सॉन्ग सामी-सामी पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि डेविड की बेटियां इसे इंजॉय कर रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'फायर' की तरह छाए हैं Allu Arjun, देखें 'Pushpa' के टॉप Dialouge

डेविड वॉर्नर  (David Warner) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मम्मी और पापा से पहले यह बेटियां सामी-सामी गाने पर डांस करना चाहती थीं.' डेविड की बेटियों के इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में डेविड की तीनों बेटियां नजर आ रही हैं जो कि रश्मिका मंदाना के स्टेप को कॉपी कर रही हैं. इस वीडियो को देखकर अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए हैं. अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) ने कमेंट में लिखा, 'Sooo cuteee.'
वहीं डेविड की पत्नी ने लिखा, 'Go girls!!'

वहीं इससे पहले डेविड वॉर्नर  (David Warner) ने भी पुष्पा के श्रीवल्ली (Srivalli) के हुक स्टेप को कॉपी किया था जिसका वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में डेविड वॉर्नर धमाकेदार अंदाज में डांस कर रहे हैं. डेविड वार्नर ने फिल्म से पुष्पा के स्टेप इतने अच्छे तरीके से कॉपी किया है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कमेंट किया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर  (David Warner) अक्सर ही बॉलीवुड के गानों और डायलॉग्स पर वीडियो बनाते रहते हैं.

Source : News Nation Bureau

david-warner david warner news david warner daughter David Warner Video david warner kids david warner Pushpa
Advertisment