Gauri Khan Post: गौरी खान के ऑफिस के बाहर दिखा बेटी का होर्डिंग, देखें वीडियो 

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को कौन नहीं जानता. यं

author-image
Divya Juyal
New Update
suhana is kinda mad as she doesnt look like mum gauri khan 0001

Gauri Khan Post( Photo Credit : Social Media)

Gauri Khan Post: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान को कौन नहीं जानता. यंग डीवा की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं. सुहाना खान (Suhana Khan) के माता पिता शाहरुख और गौरी भी इस समय सातवे आमान पर हैं, क्योंकि उनकी खूबसूरत बेटी सुहाना खान को एक प्रमुख कॉस्मेटिक ब्रांड ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है. दिलचस्प बात यह है कि गौरी खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में गौरी को उनके मुंबई के ऑफिस के बाहर अपनी बेटी के होर्डिंग को स्पॉट करते हुए देखा जा सकता है.

Advertisment

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए गौरी खान ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "देखो आज मैंने ऑफिस में किसे देखा?" वीडियो में देखा जा सकता है कि गौरी अपने ऑफिस के बाहर अपनी बेटी सुहाना के होर्डिंग को देखकर काफी प्राउड महसूस कर रही हैं. यह माननी पडेगा कि, सुहाना ने इतनी कम उम्र में बहुत कुछ हासिल कर लिया है.

आपको बता दें कि, गौरी का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन पर रिएक्शन भी दिए हैं. सुहाना खान ने भी अपनी मां के इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. वहीं मलाइका अरोड़ा खान ने कमेंट कर लिखा, "Awwwwww." महीप कपूर ने कमेंट किया , "फाआबबब्बब इसे प्यार करते हैं." 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

यह भी पढ़ें - Rajinikanth Viral : रजनीकांत के अंदाज ने जीता फैंस का दिल, फैंस ने कहा - So डाउन टू अर्थ...

सुहाना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो,वह जोया अख्तर की अगली फिल्म 'द आर्चीज' के साथ अपने एक्टिंग की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, अदिति डॉट, वेदांग रैना, युवराज मेंडा और मिहिर आहूजा जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

Suhana Khan Suhana Khan hoarding Shah Rukh Khan Suhana Khan news Gauri Khan spots Suhana Khan hoarding outside her office Shah Rukh Khan Daughter gauri khan news nation tv bollywood gauri khan news
      
Advertisment