अमिताभ बच्चन भले ही दशकों से बॉलीवुड के बादशाह बन कर राज करते आये हो, लेकिन अब उनकी लाडली श्वेता बच्चन नंदा भी डेब्यू कर रही है।
श्वेता टेलीविजन एड से एक्टिंग का डेब्यू कर रही है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि वह किसके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। जी हां, श्वेता अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ ही अपनी एक्टिंग की पहली सीढ़ी चढ़ेंगी।
श्वेता के एड की शूटिंग के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। दोनों कल्याण ज्वेलर्स ब्रैंड का एड कर रहे है। यह एड जुलाई में ऑन एयर होगा। अमिताभ 2012 से कल्याण ज्वैलर्स के ग्लोबल अंबैसडर हैं।
#shwetabachchan snapped with Dad #amitabhbachchan for a shoot
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on May 21, 2018 at 6:20am PDT
तस्वीर में आप देख पाएंगे कि, श्वेता अपने पिता अमिताभ की चलने में मदद कर रही हैं। श्वेता ने इसमें ट्रेडिशनल लुक अपनाया है वहीं अमिताभ एक बुजुर्ग की भूमिका में नजर आ रहे हैं। बिग बी के हाथ में एक छड़ी है जिसके सहारे वे चलने की कोशिश कर रहे हैं।
#shwetabachchan makes her acting debut with Kalyan jewellers ad shoot with Dad #amitabhbachchan
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on May 21, 2018 at 7:26am PDT
श्वेता की शादी दिल्ली के बड़े बिजनेसमैंन निखिल नंदा के साथ हुई है। श्वेता की बेटी नव्या-नवेली और बेटा अगस्त्य है।
इसे भी पढ़ें: सलमान खान बन गए डायरेक्टर और अनिल कैमरामैन!
Source : News Nation Bureau