लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

Valentine Day की उस याद से कांप उठती है Yami Gautam की रूह! जब...

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अब अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं. फैंस को एक्ट्रेस की फिल्मों के साथ-साथ आदित्य धर और उनकी जोड़ी भी काफी पसंद आती है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अब अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं. फैंस को एक्ट्रेस की फिल्मों के साथ-साथ आदित्य धर और उनकी जोड़ी भी काफी पसंद आती है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
yami gautam

Yami Gautam story ( Photo Credit : Social Media)

Yami Gautam story : बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अब अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती हैं. फैंस को एक्ट्रेस की फिल्मों के साथ-साथ आदित्य धर और उनकी जोड़ी भी काफी पसंद आती है. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा वो खुलासा किया है, जो तमाम लोगों को हैरान कर रहा है. क्योंकि एक्ट्रेस ने उस हादसे का जिक्र किया है, जिसकी वजह से वो आज भी वैलेंटाइन डे पर कांप उठती हैं!

Advertisment

यह भी पढ़ें- शादी के बाद Yami Gautam के फैंस के लिए खुशखबरी, लेकिन एक्ट्रेस हैं नर्वस!

यामी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात की. जिसमें वो बताती हैं कि उन्हें वैलेंटाइन डे बिल्कुल पसंद नहीं था, इस दिन मैं बहुत अनकम्फर्टेबल हो जाती थी. अपने बयान में आगे कारण बताते हुए वो कहती हैं कि चूंकि उनके पिता शहर से बाहर रहा करते थे. ऐसे में उन्हें रिक्शे से ही ट्यूशन जाना पड़ता था. इस दौरान लड़के बाइक से उन्हें फॉलो करते थे. जिन्हें देखकर उन्हें बहुत अजीब लगता था. ऐसे में वो उन्हें घूरकर देखा करती थी या फिर इग्नोर कर देती थी.

एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि वैलेंटाइल डे के दिन उनका इग्नोर किया जाना कुछ लड़कों को पसंद नहीं आया. ऐसे में पहले तो वो कुछ भी बोलने लगे, फिर रिक्शा के बराबर में बाइक चलाने लगे. इतना ही नहीं, एक लड़के ने उनका हाथ पकड़ने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया. लेकिन इतने पर एक्ट्रेस ने एक जोरदार तमाचा रख दिया. यामी कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि उनमें इतनी हिम्मत कैसे आयी. लेकिन इसके बाद वह भाग खड़ा हुआ. 

वहीं, अब यामी के वर्कफ्रंट की तरफ बढ़ें तो एक्ट्रेस के पास तीन फिल्में हैं. जिनमें 'लॉस्ट', 'चोर निकल के भागा' और 'ओएमजी 2- ओह माय गॉड 2' का नाम शामिल है. दर्शकों को एक्ट्रेस की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'दसवीं' में दिखाई दी थी, जिसमें उनका किरदार काफी फेमस हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • यामी गौतम ने फिल्मों में आने से पहले हुए हादसे का किया खुलासा
  • जब लड़कों ने किया था उनके रिक्शा का पीछा
  • फिर इस कदम से बाल-बाल बची थीं एक्ट्रेस!
Yami Gautam yami gautam films Yami Gautam story yami gautam hates valentine day
      
Advertisment