बिहार में बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़कर हुई 1,100 रुपए, दिलीप जायसवाल ने बताया ऐतिहासिक कदम
इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड कंसोलिडेशन फेस में, आगे आ सकती है तेजी : रिपोर्ट
इंग्लैंड में ऐतिहासिक टी20 सीरीज जीतने पर मंधाना ने कहा- टीम की हर खिलाड़ी में थी जीत की भूख
Kap's Cafe में फायरिंग के बाद, पुलिस ने कपिल शर्मा से की पूछताछ, NIA का मोस्ट वांटेड निकला हमलावर
उदयपुर फाइल्स: कांवड़ यात्रा तक रिलीज रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
राजकुमार राव ने 'मालिक' में दी करियर की सबसे शानदार परफॉर्मेंस, गैंगस्टर 'सागा' ने मचाया धमाल
'ऑपरेशन सिंदूर में भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान', IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में बोले एनएसए अजीत डोभाल
Indian Railway: देश में कितनी ट्रेनें हैं, वंदे भारत कितने रूट्स को कवर करती है, दूर करें रेलवे से जुड़े अपने सभी डाउट
Sawan Nag Panchami 2025: कब नागपंचमी का त्योहार, इस बार पड़ रहा शिववास योग, जानें क्या मिलेगा फायदा

दर्शन रावल बनेंगे रजनीकांत की आवाज, पेट्टा में गाएंगे थलाइवा के लिए गाने

कार्तिक सुब्बाराज निर्देशित फिल्म के संगीत का अधिकार सोनी म्यूजिक के पास है.

कार्तिक सुब्बाराज निर्देशित फिल्म के संगीत का अधिकार सोनी म्यूजिक के पास है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दर्शन रावल बनेंगे रजनीकांत की आवाज, पेट्टा में गाएंगे थलाइवा के लिए गाने

गाने 'चोगाड़ा' के गायक दर्शन रावल का कहना है कि सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म में गाना उनके लिए सपना सच होने जैसा है. फिल्म 'पेट्टा' का एल्बम तमिल, तेलुगू और हिंदी में उपलब्ध होगा. हिंदी वर्जन में 11 गीत होंगे और एक प्रेम गीत दर्शन की आवाज में होगा.

Advertisment

दर्शन ने एक बयान में कहा, "मैं फिल्म उद्योग के सर्वश्रेष्ठ कलाकार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. 'थलाइवा' रजीनकांत को आवाज देना सपना सच होने जैसा है." उन्होंने कहा, "अनिरुद्ध (संगीतकार) दर्शकों की नब्ज समझते हैं और मुझे भरोसा है कि एल्बम के सारे गीत हिट होंगे."

कार्तिक सुब्बाराज निर्देशित फिल्म के संगीत का अधिकार सोनी म्यूजिक के पास है. सोनी म्यूजिक इंडिया (साउथ हेड) के अशोक परवनी ने कहा कि एल्बम का संगीत कुछ ऐसा है, जो दुनियाभर के दर्शकों को अपने साथ जोड़ सकेगा. 

सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित 'पेटा' के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि रजनीकांत इसमें एक प्रोफेसर की भूमिका में है, जिसका अतीत हिंसक रहा है. वैसे अभी हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के किरदार में नजर आए. ये पहली बार है जब दोनों ही अभिनेता एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आए. शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 2.0 का बजट 600 करोड़ का है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की. 

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Rajinikanth rajinikanth news Darshan Raval Film 2.0 film Petta
      
Advertisment