/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/27/41-aamir.jpg)
आमिर खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' 23 दिंसबर 2016 को रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म का खुमार अभी तक लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है।
चीन में धमाकेदार कमाई करने के बाद अब दंगल हांगकांग में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 2.95 करोड़ की कमाई की है, जो विदेशी बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बड़ी बात है।
ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर न्यूड बच्चे की तस्वीर पोस्ट करने पर घिरे, केस दर्ज
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, दंगल ने हांगकांग के बॉक्स ऑफिस पर नंबर 2 की पोजिशन से शुरुआत की। लेकिन शनिवार को कमाई में 96.48 फीसदी की बढ़ते के साथ पहली पोजिशन पर कब्जा कर लिया।
#Dangal started at No 2 at Hong Kong BO, but hit No 1 spot on Sat... Witnesses 96.48% growth on Sat... Day-wise data follows... @Rentrak
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2017
#Dangal - HONG KONG
Thu HK$ 668,336
Fri HK$ 791,338
Sat HK$ 1,554,860
Total: HK$ 3,601,431 <₹ 2.95 cr>. TERRIFIC!@Rentrak — taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2017
बता दें कि 'दंगल' को चीन में भी बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं आमिर की ही फिल्म 'थ्री इडियट्स' (2009) ने चीन में ताबड़तोड़ कमाई थी। इसके अलावा 'पीके' (2014) को भी खूब पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें: flashback: सलमान ने 'टन टना टन' गाने से बनाया दीवाना
'दंगल' ने भारत में कुल 374 करोड़ रुपये कमाए थे। दंगल को चीन में नए नाम 'Shuai jiao baaba' के नाम से रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने वहां 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। यह पहली भारतीय फिल्म है, जिसने 2000 करोड़ का बिजनेस किया है।
इस फिल्म में भारतीय पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगाट की कहानी दिखाई गई है। इसमें महावीर का किरदार आमिर खान ने निभाया था।
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव बोले, साप्रंदायिक ताकतों से रहे सावधान
Source : News Nation Bureau