Advertisment

4 साल से डिप्रेशन में है 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम, सोशल मीडिया पर किया चौंकाने वाला खुलासा

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की एक्ट्रेस जायरा वसीम पिछले 4 साल से डिप्रेशन में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह चौंकाने वाला खुलासा किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
4 साल से डिप्रेशन में है 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम, सोशल मीडिया पर किया चौंकाने वाला खुलासा

जायरा वसीम (फाइल फोटो)

Advertisment

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की एक्ट्रेस जायरा वसीम पिछले 4 साल से डिप्रेशन में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह चौंकाने वाला खुलासा किया है।

जायरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि वह डिप्रेशन की वजह से कई बार हॉस्पिटल में एडमिट हो चुकी हैं। उन्हें हर दिन 4-5 गोलियां खानी पड़ती है।

नेशनल अवॉर्ड पा चुकी जायरा ने लिखा, 'आखिरकार... मैं यह बता रही हूं कि मैं लंबे समय से डिप्रेशन और एनजाइटी का शिकार हूं। मुझे कई लोगों ने कहा कि तुम इतनी छोटी हो, तुम्हें डिप्रेशन नहीं हो सकता है। यह सिर्फ एक दौर है, जो गुजर जाएगा। इस दर्दनाक दौर ने मुझे बुरी हालत में पहुंचा दिया है। मैं हर दिन 5 दवाइयां खा रही हूं। मुझे एनजाइटी के अटैक आते हैं। अचानक आधी रात में हॉस्पिटल जाना पड़ता है।'

ये भी पढ़ें: भारत में 47 प्रतिशत लोग मनोरोग को मानते हैं सामाजिक कलंक- सर्वे

 

A post shared by Zaira Wasim (@zairawasim_) on May 10, 2018 at 2:28pm PDT

जायरा ने आगे लिखा, 'मैं अकेला, खाली और डरा हुआ महसूस करती हूं। बहुत ज्यादा सोने या कई हफ्तों तक नहीं सोने के कारण मेरे शरीर में दर्द होता है। बहुत ज्यादा खाने या कई दिनों तक भूखे रहने तक... सुसाइड के बारे में सोचने तक... जैसी हर चीज इस 'दौर' का हिस्सा रही है।'

'सीक्रेट सुपरस्टार' एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं महसूस कर सकती थी कि यह ड्रिपेशन है। मुझे याद है कि 12 साल की उम्र में मुझे पहला पैनिक अटैक आया था और दूसरा जब मैं 14 साल की थी। अब मुझे याद भी नहीं है कि ऐसा कितनी बार हुआ, लेकिन हमेशा यही कहा गया कि इतनी सी उम्र में तुम्हें डिप्रेशन नहीं हो सकता है।'

17 साल की जायरा ने लिखा कि उन्हें यह एहसास करा दिया गया था कि छोटी सी उम्र में डिप्रेशन नहीं हो सकता है। यह सिर्फ 25 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को होता है।

जायरा ने बताया कि अब उन्हें पता है कि डिप्रेशन और एनजाइटी कोई भावना या अहसास नहीं, बल्कि एक बीमारी है। इसे कोई चुनता नहीं है। यह किसी को भी, किसी भी वक्त हो सकता है। उन्होंने लिखा, 'आज मैं पूरी दुनिया को अपनी बीमारी बताने के लिए तैयार हूं। बिना शर्मसार हुए, डरे और लोगों की बिना कोई राय बनाए हुए।'

एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं कुछ समय के लिए हर चीज से दूरी बनाना चाहती हूं। सोशल लाइफ से, काम से, स्कूल से और सबसे ज्यादा सोशल मीडिया से...। मैं रमजान के पवित्र महीने का इंतजार कर रही हूं, क्योंकि यह चीजों को समझने का सबसे सही समय है। प्लीज मुझे अपनी दुआओं में याद रखें। उन सभी लोगों का आभार है, जिन्होंने हर बुरे और अच्छे वक्त में मेरा साथ दिया।'

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं जायरा

बता दें कि जायरा 'दंगल' (2016) में छोटी गीता फोगाट का किरदार निभाकर मशहूर हुईं। इस मूवी के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता। फिर 2017 में उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज हुई।

एयरलाइन में हुई थी छेड़छाड़

बता दें कि पिछले साल विस्तारा एयरलाइन में जायरा के साथ अधेड़ शख्स ने छेड़छाड़ की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर आपबीती बयां की थी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था। 

ये भी पढ़ें: कान 2018: रेड कार्पेट पर व्हाइट गाउन में उतरी दीपिका पादुकोण

Source : News Nation Bureau

Zaira Wasim
Advertisment
Advertisment
Advertisment