/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/24/11-zaira1.jpg)
जायरा वसीम ने सेलिब्रेट किया बर्थडे (इंस्टाग्राम)
'दंगल गर्ल' जायरा वसीम ने 23 अक्टूबर को अपना 17वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उन्होंने 'सीक्रेट सुपरस्टार' के डायरेक्टर अद्वैत चंदन के साथ बर्थडे और मूवी की सक्सेस की खुशी में केक काटा।
जायरा के जन्मदिन पर उनके ऑनस्क्रीन पापा यानि आमिर खान भी उन्हें बधाई देने पहुंचे।
A post shared by Filam Story (@filamstory) on Oct 23, 2017 at 3:35am PDT
इस अवसर पर जायरा ने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रोल होना काम का ही एक हिस्सा होता है। इसी प्लेटफॉर्म पर आलोचना के साथ सराहना भी मिलती है।
ये भी पढ़ें: कपिल की 'फिरंगी' का नया पोस्टर लॉन्च, इस तारीख को आएगा ट्रेलर
A post shared by HAPPY BIRTHDAY ZAIRA 🎂 (@zairawasimfanbase) on Oct 23, 2017 at 1:52am PDT
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उनके घरवाले और फ्रेंड्स उन्हें प्यार से 'आलू' बुलाते हैं।
A post shared by Zaira_Wasim (@zairawasim_online) on Oct 23, 2017 at 10:23am PDT
गौरतलब है कि जायरा ब्लॉकबस्टर मूवी 'दंगल' में नजर आई थीं। उन्होंने दमदार एक्टिंग से सभी के दिल में जगह बना ली। हाल ही में उनकी दूसरी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' रिलीज हुई, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू, जानें- कौन है छठ देवी
Source : News Nation Bureau