साल की सबसे बड़ी रिलीज़ बनी 'दंगल', आमिर खान ने अपनी ही फिल्म का तीन हफ्ते में तोड़ा रिकॉर्ड

फिल्म में आमिर द्वारा निभाए गए दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के किरदार ने सभी के दिल जीत लिए।

फिल्म में आमिर द्वारा निभाए गए दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के किरदार ने सभी के दिल जीत लिए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
साल की सबसे बड़ी रिलीज़ बनी 'दंगल', आमिर खान ने अपनी ही फिल्म का तीन हफ्ते में तोड़ा रिकॉर्ड

फाइल फोटो

सुपरस्टार आमिर खान की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। यह फिल्म अभी भी बेहतरीन बिजनेस कर रही है। दंगल ने तीन हफ्ते में 330.96 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही इस मूवी को साल 2016 की सर्वाधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म घोषित कर दिया गया है।

Advertisment

बॉलीवुड फिल्म समीक्षक और आलोचक तरण आदर्श ने ट्विटर पर दंगल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्विट किया। उन्होंने कहा कि पीके ने तीन हफ्ते में 340.8 करोड़ का बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस के अखाड़े में 'सुल्तान' को पीछे छोड़ 300 करोड़ी क्लब में शामिल हुई 'दंगल'

गौरतलब है कि आमिर की साल 2014 की फिल्म 'पीके' और सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' के बाद 'दंगल' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गई। दंगल ने सिर्फ 13 दिनों में 300 करोड़ी क्लब में शामिल हुई।

फिल्म में आमिर द्वारा निभाए गए दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के किरदार ने सभी के दिल जीत लिए। पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन महावीर ने अपने पूरे गांव और पत्नी की असहमति के बावजूद अपनी बेटियों को कुश्ती सिखाई। यह फिल्म हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में टैक्स फ्री कर दी गई है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Dangal Aamir Khan
Advertisment