फिर जायरा वसीम ने शेयर किया पोस्ट, कहा- अपनी आत्मा के नायक को अकेला मत छोड़ो

जायरा (Zaira Wasim) ने हाल ही में सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पूरी की है

जायरा (Zaira Wasim) ने हाल ही में सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पूरी की है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
फिर जायरा वसीम ने शेयर किया पोस्ट, कहा- अपनी आत्मा के नायक को अकेला मत छोड़ो

कुछ दिनों पहले दंगल गर्ल जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करके सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया था. जायरा के इस फैसले की हर जगह काफी चर्चा भी हुई तो वहीं कुछ ने उसके इस फैसले का समर्थन किया तो कुछ ने विरोध.

Advertisment

अब जायरा ने अपने इंस्टा पेज पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एक दीवार की धुंधली तस्वीर नजर आ रही है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-'अपने अंदर की आग को बुझने मत दो. नाउम्मीदी के दलदल में एक अद्वितीय चिंगारी के साथ चमकते रहो. आप जैसी जिंदगी चाहते थे वैसी नहीं मिली तो क्या हुआ इसके बावजूद अपनी आत्मा के नायक को अकेला मत छोड़ो. इस दुनिया में आपकी जो भी तमन्ना हो उसे जीता जा सकता है.'

बता दें कि जायरा ने अपने पिछले नोट में लिखा था कि 5 साल पहले लिए गए इस फैसले ने उनकी लाइफ को पूरी तरह बदल दिया. उनको जो भी पहचान मिली है वो उससे बहुत खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें लोगों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. वह आगे लिखती हैं कि शायद वह यहां फिट नहीं बैठती. मैं अक्सर अपने आप को समझाती थी कि मैं सही काम कर रही हूं लेकिन मैं अपनी लाइफ में अल्लाह के रास्ते से भटक गई.

यह भी पढ़ें: 'बाटला हाउस' के बाद अब इस एक्शन फिल्म में नजर आएंगे जॉन अब्राहम, देखें फर्स्ट लुक

बता दें कि जायरा (Zaira Wasim) ने हाल ही में सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) भी नजर आएंगे. यह फिल्म आयशा चौधरी और उनके माता-पिता पर आधारित है. आयशा एक यंग मोटिवेशनल स्पीकर हैं. फिल्म के गीतों के बोल गुलजार ने लिखे हैं और संगीत प्रीतम का है.

Source : News Nation Bureau

Aamir Khan emotional post Dangal Girl Zaira Wasim Dangal Actress Zaira Wasim
      
Advertisment