'दंगल' फिल्म की एक्ट्रेस जायरा वसीम की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। हालांकि इस हादसे में जायरा बाल-बाल बच गईं और उन्हें खरोंच तक नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, 16 साल की जायरा शुक्रवार देर रात अपनी दोस्त के साथ कहीं जा रही थीं, तभी बुलेवार्ड रोड के पास डल झील के किनारे उनका ड्राइवर गाड़ी पर कंट्रोल खो बैठा।
ये भी पढ़ें: जायरा वसीम ने जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड, जानें दंगल गर्ल का कश्मीर से लेकर कॉन्ट्रोवर्सी तक का सफर
कार फुटपाथ पार करते हुए झील के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। पुलिस का कहना है कि किसी के जख्मी होने या सार्वजनिक संपत्ति क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट नहीं है। इस वजह से किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: 'दंगल' के बाद अब इस बायोपिक में नजर आएंगे आमिर खान
बता दें कि जायरा ने 'दंगल' फिल्म में पहलवान गीता फोगाट की युवा अवस्था का किरदार निभाया था। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना ली है। उन्हें फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau