नोरा फतेही ने कहा- भारत में विदेशियों का जीवन मुश्किलों भरा

नोरा अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
नोरा फतेही ने कहा- भारत में विदेशियों का जीवन मुश्किलों भरा

नोरा फतेही (फोटो- इंस्टाग्राम)

अपने डांस से सनसनी फैलाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) के करियर का अभी अच्छा दौर चल रहा है. नोरा ने अपने नृत्य कौशल से फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना 'दिलबर' और फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) के गाने 'ओ साकी साकी' से लोगों की खूब वाहवाही और तालियां बटोरी. लेकिन कुछ साल पहले तक उनके हालात आज से काफी अलग थे. कनाडा की नोरा ने एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा, 'भारत में विदेशियों का जीवन मुश्किलों से भरा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bollywood Top 5: अपने सबसे बड़े डर को दूर करने के लिए पानी में उतरीं शिल्पा तो आते ही छा गया KGF 2 का ये नया पोस्टर

लोगों को पता भी नहीं होता है कि हम कितनी सारी चीजों से गुजर रहे होते हैं. वो हमारा पैसा ले लेते हैं. ऐसा मेरे साथ भी हुआ है. मुझे याद है मेरी पहली एजेंसी, जो मुझे कनाडा से यहां लेकर आए थे, वे काफी आक्रामक थे. मुझे ऐसा नहीं लगता था कि मुझे सही तरीके से निर्देशित किया जा रहा है. तब मैंने निर्णय लिया था कि मैं उनसे अपने रास्ते अलग कर लूंगी. ऐसे में उन्होंने मुझसे कहा, 'हम तुम्हारा पैसा वापस नहीं करेंगे.' तब मैंने अपने प्रचार के जरिए कमाए गए 20 लाख रुपये गवाएं थे.'

यह भी पढ़ें- कृति सैनन को पसंद है ये आउटफिट, कहा- मैं बहुत मूडी हूं

इसके साथ नोरा ने यह भी साझा किया कि वे लोग उनकी भाषा और हावभाव को लेकर उन्हें सताते थे. नोरा ने फिल्म 'रोर : टाइगर ऑफ सुंदरबंस' से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि अपने अभिनय से ज्यादा उन्होंने अपने डांस नंबर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. नोरा अगली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगी.

Source : IANS

O SAKI SAKI Song batla house Nora Fatehi Movie Nora Fatehi Nora Fatehi video
      
Advertisment