New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/30/904506497096-93.jpg)
Dalip Tahil( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Dalip Tahil( Photo Credit : Social Media)
अपने नेगेटिव किरदारों से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर दलीप ताहिल (Birthday Special Dalip Tahil) आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर एक शानदार कलाकार हैं. उन्होंने जिस किरदार को भी निभाया उसमें खुद को पूरी तरह से ढाल दिया. उनका जन्म 30 अक्टूबर 1952 को ताजनगरी आगरा में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा शेरवुड स्कूल नैनीताल से ली. उसके बाद उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और सेंट जेवियर कॉलेज मुंबई से पूरी की. दलीप ताहिल को एक्टिंग का काफी शौक था, जो उनके अदाकारी में भी साफ नजर आता है. स्कूली दिनों से ही उन्हें एक्टिंग का चस्का लग गया था, जिसके चलते वो स्कूल में होने वाले नाटक में भाग लिया करते थे.
यह भी जानिए - Orhan Awatramani's Halloween party: स्टार किड्स के लुक ने खींचा सभी का ध्यान
आपको बता दें कि पहली बार एक्टर (Dalip Tahil)को फिल्म अंकुर में देखा गया था. फिर 1980 में आई फिल्म ‘शान’ में विलेन का रोल निभाकर एक्टर बॉलीवुड में छा गए. जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. उन्होंने कई सारी यादगार और शानदार फिल्में की जो लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. दलीप ताहिल ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया जिसमें फिल्म शक्ति (Shakti)', 'त्रिदेव (Tridev)', 'बाजीगर (Baazigar)', 'सोल्जर (Soldier)', 'इश्क (Ishq)',
'चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke)', 'भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)' और 'मिशन मंगल (Mission Mangal)'शामिल है. भले ही वो बीच -बीच में फिल्मों से दूर हो जाते हैं लेकिन उनका क्रेज दर्शकों के बीच से कभी खत्म नहीं होने वाला है क्योंकि उनकी एक्टिंग अमिट है, जो लोगों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है.
Source : News Nation Bureau