/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/21/chandi-garh-18.jpg)
Daler Mehndi( Photo Credit : Twitter)
पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने अपने ट्वीटर पेज से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें चंडीगढ़ का एक पुलिसकर्मी दलेर मेहंदी के फेमस सॉन्ग बोलो 'ता रा रा' को गाकर ट्रैफिक को कंट्रोल करता दिखाई दे रहा है.
लाउडस्पीकर से गाना गाते हुए पुलिसकर्मी मजेदार अंदाज में कार चालकों को सही जगह गाड़ी खड़ा करने का निर्देश दे रहा है. इतना ही नहीं गलत तरीके से गाड़ी पार्क करने वालों को पुलिसकर्मी कहता है- बोलो ता रा रा गड्डी नू क्रेन ले गई..
यह भी पढ़ें: मैं हिंसा का विरोध करता हूं, आमिर खान ने महात्मा गांधी के विचारों पर शेयर किया VIDEO
I am glad that my music is used by Traffic police to inspire people to follow rules.
Happiness Means Daler Mehndi
Celebration Means Daler Mehndi
Thank you for your love and Support#DalerMehndi#BoloTaRaRaRa@trafficchd@ssptfcchdpic.twitter.com/1fUZMmCNkt— Daler Mehndi (@dalermehndi) October 17, 2019
फिलहाल खुद के फेमस गाने पर पुलिसकर्मी को इस अंदाज में ड्यूटी करते हुए देख दलेर मेहंदी से रहा नहीं गया और उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- मैं बहुत खुश हूं कि ट्रैफिक पुलिस मेरे संगीत का इस्तेमाल करते हुए लोगों को ट्रैफिक नियमों को फॉलो करने में मदद कर रही है. धन्यवाद सभी का..
यह भी पढ़ें: फेमस डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने खोला राज, कहा- यहूदी होने के चलते तंग किया जाता था
बता दें कि दलेर इस समय 'सा रे गा मा पा' सिंगिग सुपरस्टार के जज हैं. अपने सिंगिंग करियर में दलेर ने कई हिट पंजाबी पॉप सॉन्ग दिए हैं. हो जाएगी बल्ले बल्ले और हर तरफ तेरा जलवा आज भी लोगों को काफी पसंद है. फिल्म दंगल का दंगल दंगल सॉन्ग भी काफी पसंद किया गया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो