/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/01/shiv-thakare-daisy-shah-dating-84.jpg)
Shiv Thakare Daisy Shah Dating( Photo Credit : Social Media)
Shiv Thakare Daisy Shah Dating: 'बिग बॉस 16' के खिलाड़ी शिव ठाकरे अब खतरों के खिलाड़ी भी बन चुके हैं. उन्होंने हाल में खतरों के खिलाड़ी 13 में भाग लिया था. इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर डेजी शाह भी शामिल हुई थीं. शो के दौरान दोनों स्टार की डेटिंक खबरें वायरल हो रही हैं. डेजी शाह और शिव ठाकरे इन दिनों साथ ही स्पॉट होते हैं. दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री है. ऐसे में शिव ठाकरे और डेजी शाह की डेटिंग की खबरें उड़ने लगी हैं. अब खुद डेजी शाह ने इस सच से पर्दा उठाया है कि आखिर दोनों के बीच इश्क-विश्क चल भी रहा है या नहीं?
'खतरों के खिलाड़ी 13' में डेज़ी शाह और शिव ठाकरे की गहरी दोस्ती हो गई है. शिव यूं भी टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं. बिग बॉस में भी उनके काफी दोस्त बने हैं. फिलहाल, मीडिया में इन दिनों डेजी और शिव के ही चर्चे हैं. दोनों अक्सर रील्स बनाते तो साथ में मुंबई घूमते नजर आते हैं. हाल में शिव और डेजी दोनों मूवी डेट पर भी गए थे. फिलहाल डेटिंग की अफवाहों के बारे में बात करते हुए डेज़ी ने कहा, "जब तक मैं और शिव अपने रिलेशनशिप या डेटिंग की अनाउंसमेंट नहीं करते, लोगों को ऐसी अटकलें नहीं लगानी चाहिए. हम खुद भी ऐसा कर सकते हैं. फिलहाल हम दोस्त हैं और डेटिंग की अटकलों से हमारी दोस्ती पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है."
शिव ठाकरे के साथ लिंकअप पर डेजी ने कहा अभी मैं यही कह सकती हूं.. हम सिर्फ दोस्त हैं, अभी फ़िलहाल तो हैं."
'खतरों के खिलाड़ी 13' में सिर्फ शिव ठाकरे ही नहीं अर्चना गौतम के साथ भी डेजी का नाम काफी जुड़ा है. अर्चना गौतम के साथ डेजी शाह के विवाद की खबरें आई थीं. दोनों के बीच काफी कैट फाउट हुई थी. अर्चना ने डेजी को फ्लॉप एक्ट्रेस तक कह डाला था. बदले में डेजी ने भी पलटवार किया था.
Source : News Nation Bureau