सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से हो सकता है 'ब्रह्मास्त्र' का मुकाबला

दबंग एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई है.

दबंग एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से हो सकता है 'ब्रह्मास्त्र' का मुकाबला

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का सामना करण जौहर की तीन भागों में बनने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के पहले भाग के साथ बॉक्स आफिस पर हो सकता है.

Advertisment

सलमान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की. तस्वीर में सलमान पुलिस की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ में एक बैज है जिस पर 'चुलबुल पांडे' लिखा हुआ है. यह फिल्म में उनके चरित्र का नाम है.

सलमान ने लिखा, "चुलबुल वापस आ गया है..दबंग 3."

दबंग एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई है. सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं, जो रज्जो की भूमिका में होंगी.

हालांकि 'ब्रह्मास्त्र' के निमार्ताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन निर्माता करण जौहर ने पहले कहा था कि यह क्रिसमस 2019 पर रिलीज होगी. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Salman Khan Dabangg 3 chulbul pandey Christmas week
      
Advertisment