'आर्यन ड्रग्स क्यों बेचेंगे, चाहे तो खरीद सकते हैं पूरा क्रूज' - कोर्ट में हुई तीखी बहस

इस मामले में सोमवार को एक बार फिर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की पेशी किला कोर्ट में हुई, जहां कोर्ट ने तीनों को अब 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया

इस मामले में सोमवार को एक बार फिर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की पेशी किला कोर्ट में हुई, जहां कोर्ट ने तीनों को अब 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Aryan khan

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे का बयान( Photo Credit : फोटो- @___aryan___ Instagram)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल ही में मुंबई से गोवा जा रही कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर अचानक छापेमारी में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 8 लोगों को ड्रग्स पार्टी करते हुए पकड़ा था. एनसीबी (NCB) ने कई घंटों की पूछताछ के बाद आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कोर्ट में पेश किया गया जहां सभी को 1 दिन की कस्टडी में रखने का आदेश मिला था. इस मामले में सोमवार को एक बार फिर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की पेशी किला कोर्ट में हुई, जहां कोर्ट ने तीनों को अब 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया.

Advertisment

यह भी देखें: शाहरुख खान के साथ ऐसा है बेटे आर्यन का रिश्ता

सोमवार को हुई पेशी के दौरान एनसीबी और आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के बीच काफी देर तक बहस हुई, जिसमें एनसीबी ने आर्यन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मोबाइल से आपत्तिजनक चीजें और ड्रग्स चैट बरामद हुई है, तो वहीं आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जवाब में अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं है. वह शिप में क्यों गए थे इसमें एनसीबी का कोई काम नहीं. 'आर्यन चाहे तो पूरी शिप को खरीद सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: क्रूज ड्रग्स केस में हुई 11वीं गिरफ्तारी, आज आर्यन खान को लेकर की जाएगी धरपकड़

आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे की बात करें तो वह देश के महंगे और हाई प्रोफाइल वकील हैं. सतीश मानशिंदे इससे पहले बालीवुड के कई बड़े स्टार्स के नाजुक केस लड़ चुके हैं. सतीश मानशिंदे ने ही सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की पैरवी कर उन्हें जमानत दिलवाई थी. इससे पहले सतीश मानशिंदे, संजय दत्त के 1993 के मुंबई बम धमाके वाला मामला लड़ चुके हैं. आर्यन खान (Aryan Khan) के मामले में सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में कहा था कि अगर आर्यन खान का केस गैर-जमानती है, तो उसके एनसीबी को ठोस सबूत और तथ्य जारी करने होंगे. बाकी लोगों के पास से मिले ड्रग्स को आर्यन खान से मिला नहीं माना जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • एनसीबी की कस्टडी में हैं आर्यन खान
  • आर्यन खान को 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रखा जाएगा
  • ड्रग्स मामले में फंसे हैं आर्यन खान
Aryan Khan Cruise Drug Case Satish Maneshinde
      
Advertisment