क्रिकेटर जहीर खान ने सागरिका घाटगे संग की सगाई, ट्विटर पर साझा की तस्वीर

आईपीएल मैचों के बीच ही जहीर खान और सागरिका ने सगाई कर ली है।

आईपीएल मैचों के बीच ही जहीर खान और सागरिका ने सगाई कर ली है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
क्रिकेटर जहीर खान ने सागरिका घाटगे संग की सगाई, ट्विटर पर साझा की तस्वीर

आईपीएल मैचों के बीच जहीर और सागरिका ने सगाई कर ली

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान ने एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ सगाई कर ली है सागरिका हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' में काम कर चुकी है जहीर खान इस साल आईपीएल मैच में  दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

ट्विटर पर जहीर खान ने सागरिका के साथ सगाई घोषणा की है

Advertisment

जहीर ने सागरिका और अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'कभी भी अपनी पत्नी की पसंद पर हंसना नहीं चाहिए आप भी उनमे से एक हो जिंदगी भर के साथी।'

साझा की गई तस्वीर में सागरिका अपनी अंगूठी दिखा रही है और दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है

और पढ़ें: 'हसीना' की जिंदगी के 40 साल..सामने आया श्रद्धा कपूर के दो दमदार लुक्स

क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की शादी में ही जहीर और सागरिका साथ-साथ पहुंचे थे।

सागरिका को शाहरुख खान के साथ 'चक दे इंडिया' फिल्म से प्रसिद्धि मिली थी। सागरिका घाटगे ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'चके दे इंडिया' में हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाई थी। सागरिका को 2007 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है।

ज़हीर खान इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। जहीर 6 में से 2 मैच जीतकर टेबल में छठे नबंर पर है। वह अब तक अपने 95 आईपीएल मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' बनाएगी ये रिकॉर्ड, रिलीज से पहले क्लाइमैक्स को लेकर हो गया खुलासा

Source : News Nation Bureau

Zaheer Khan Delhi Delhi Daredevil chak de india sagarika vghatge ipl match
Advertisment