आईपीएल मैचों के बीच जहीर और सागरिका ने सगाई कर ली
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान ने एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ सगाई कर ली है। सागरिका हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' में काम कर चुकी है। जहीर खान इस साल आईपीएल मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
ट्विटर पर जहीर खान ने सागरिका के साथ सगाई घोषणा की है।
जहीर ने सागरिका और अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'कभी भी अपनी पत्नी की पसंद पर हंसना नहीं चाहिए। आप भी उनमे से एक हो। जिंदगी भर के साथी।'
Never laugh at your wife's choices. You are one of them !!! Partners for life. #engaged@sagarikavghatgepic.twitter.com/rUOtObFhiX
— zaheer khan (@ImZaheer) April 24, 2017
साझा की गई तस्वीर में सागरिका अपनी अंगूठी दिखा रही है और दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है।
और पढ़ें: 'हसीना' की जिंदगी के 40 साल..सामने आया श्रद्धा कपूर के दो दमदार लुक्स
क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की शादी में ही जहीर और सागरिका साथ-साथ पहुंचे थे।
सागरिका को शाहरुख खान के साथ 'चक दे इंडिया' फिल्म से प्रसिद्धि मिली थी। सागरिका घाटगे ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'चके दे इंडिया' में हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाई थी। सागरिका को 2007 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए स्क्रीन अवॉर्ड भी मिल चुका है।
ज़हीर खान इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। जहीर 6 में से 2 मैच जीतकर टेबल में छठे नबंर पर है। वह अब तक अपने 95 आईपीएल मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं।
और पढ़ें: 'बाहुबली 2' बनाएगी ये रिकॉर्ड, रिलीज से पहले क्लाइमैक्स को लेकर हो गया खुलासा
Source : News Nation Bureau