The Zoya Factor का ट्रेलर देखकर खुद को रोक नहीं पाए सचिन तेंदुलकर किया ये Tweet

'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
The Zoya Factor का ट्रेलर देखकर खुद को रोक नहीं पाए सचिन तेंदुलकर किया ये Tweet

फिल्म द जोया फैक्टर (फोटो- @sonamkapoor Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस ट्रेलर पर अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिएक्शन आया है. सचिन ने फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) का ट्रेलर देखकर एक ट्वीट किया है.

Advertisment

सचिन ने ट्वीट में लिखा, 'ust watched the trailer of 'The Zoya Factor'. All the best to my good friend @AnilKapoor’s daughter @sonamakapoor & @dulQuer for this movie.'

यह भी पढ़ें- Section 375 Review: फिल्म 'सेक्शन 375' ने रिलीज से पहले मचाया धमाल, मिले ऐसे रिएक्शन

हाल ही में सोनम ने अपनी फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) का एक प्रोमो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली नजर आ रहे हैं. जी हां फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में विराट कोहली के हमशक्ल गौरव भी हैं. टिक टॉक स्टार गौरव का चेहरा काफी हद तक विराट कोहली से मिलता जुलता है. अधिकतर लोग उन्हें असली विराट कोहली समझने की भूल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भारत को लेकर वीना मलिक ने फिर उगला जहर, चंद्रयान 2 का मजाक उड़ाते हुए कह दी ये बात

हाल ही में फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) का ट्रेलर रिलीज हुआ था. फिल्म का ट्रेलर जोया (सोनम कपूर) से शुरू होता है. जिसको उसके पिता 1983 में जीते वर्ल्ड कप का लकी चार्म मानते हैं क्योंकि जोया उसी दिन पैदा हुई थी. कहानी जोया की है, जिसे 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम इंडिया का लकी फैक्टर समझा जाता है.

यह भी पढ़ें: Dream Girl Review: एक बार फिर आयुष्मान खुराना मचाएंगे धमाल, 'ड्रीम गर्ल' को मिले ऐसे Review

'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) अनुजा चौहान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है. फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के साथ दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) दिखाई देंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi sachin tendulkar twitter Sonam Kapoor The Zoya Factor
      
Advertisment