आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीनों स्टार्स क्रिकेटर्स की तरह जर्सी पहने दिख रहे हैं. इन्हें देखकर लग रहा था कि 3 ईडियट्स का सीक्वल अनाउंस हो रहा है लेकिन मामला कुछ और ही निकला. ये तीनों स्टार्स तो क्रिकेट खेलने की बात करते दिखाई दिए. एक तरफ ये लोग क्रिकेटर्स पर कमेंट करते और उन पर हंसते दिखे तो वहीं हमारी टीम इंडिया के कलाकार भी इनके वार का बढ़िया मुंहतोड़ जवाब देते दिखे.
क्या है पूरा सीन?
वायरल वीडियो क्रिकेट ऐप ड्रीम 11 के लिए बनाया गया था. इसमें आमिर, माधवन और शरमन क्रिकेटर्स पर तंज कर रहे थे कि वे खेलना छोड़कर हमारी फील्ड यानी एक्टिंग में घुस रहे हैं. जब टीवी खोलो यही नजर आते हैं. हम ये भी कर लेंगे हम वो भा कर लेंगे. अब अगर क्रिकेट छोड़कर एक्टिंग करने में बिजी हैं तो हम क्रिकेट खेल लेते हैं. इनके बीच-बीच में कभी यजुवेंद्र चहल तो कभी हार्दिक पांड्या नजर आ रहे थे. इस बीच रोहित शर्मा ने को ऐसा कमेंट मारा कि सीधे आमिर पर ही सवाल उठा दिए.
माधवन कहते हैं, रोहित शर्मा क्या हिटमैन है. हिट मैन तो आमिर खान है जिसकी हर फिल्म 300 करोड़ पार जाती है. इसके जवाब में रोहित शर्मा कहते हैं दो साल में एक हिट देने से कोई हिट मैन नहीं बन जाता. इसके बाद वो जोर से हंसते हैं. दरअसल यह वीडियो ड्रीम-11 की प्रमोशन के लिए बनाया गया था लेकिन पहले ऐसा लगा कि किसी सीक्वल की धमाकेदार अनाउंसमेंट होने वाली है. इस वीडियो के अलावा करीना कपूर और बमन ईरानी ने भी वीडियो पोस्ट किया था. पूरा सीन इसी तरह से बनाया गया था जैसे कि वाकई 3 ईडियट्स से जुड़ा कोई मसला हो लेकिन यह केवल ड्रीम-11 की प्रमोशन के लिए था.