साल 2013 में आई कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' का सीक्वल 'फुकरे रिटर्न्स' का दूसरा पोस्टर जारी हो गया। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई। फुकरे रिटर्न्स 15 दिसंबर को सिनेमाघर में आएगी।
पोस्टर में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह और अली फजल आसमान देखते हुए नजर आ रहें। शायद किसी चीज का इंतजार कर रहे हैं। यह चार दोस्तों की कहानी है, जो कुछ बड़ा करने के चक्कर में कुछ गड़बड़ कर जाते हैं। पोस्टर को देखकर ही आपको समझ में आ जाएगा कि यह मूवी आपको गुदगुदाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पुलकित ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। उन्होनेें लिखा, 'हम आ रहें हैं हल्ला मचाने।'
Hum aa rahe hain Hallaaaa Machaaane!!!!! #FukreyReturns15Dec@FukreyReturns@MrigLamba@excelmoviespic.twitter.com/UYzoH0R7O9
— Pulkit Samrat (@PulkitSamrat) November 3, 2017
ये फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। इस फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने निर्देशित किया है और फिल्म फरहान और रितेश की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' पहले 8 दिसंबर को रिलीज होनी थी।
इसे भी पढ़ें: क्या सच में 'फुकरे' को-स्टार रिचा चड्ढा-अली फजल एक दूसरे को कर रहे हैं डेट!
Source : News Nation Bureau