बॉलीवुड के बंदुकबाज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फोटोग्राफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखकर उनके फैंस काफी हैरान हैं. दरअसल, इस वीडियो में नवाज का एक क्रेजी फैन उनकी गर्दन पकड़कर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहा है.
खबरों की मानें तो नवाज का ये वीडियो कानपुर जिले की बताई जा रही है. इस वीडियो में नवाज अपने फैंस के बीच बुरी तरह से घिरे हुए दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन जैसे ही नवाज अपनी गाड़ी में बैठने के लिए जाते हैं तभी पीछे से एक फैन उनकी गर्दन पकड़कर अपनी ओर खिंचता है. फैन की इस हरकत पर नवाज शॉक्ड रह जाते हैं.
बता दें कि नवाज इन दिनों कानपुर में अपनी अगली फिल्म 'रात अकेली है' की शुटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को हनी त्रेहान डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में नवाज यूपी पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुटे हैं.
इस फिल्म के अलावा नवाज की रितेश बत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फोटोग्राफ' 8 मार्च 2019 को रिलीज होगी. 'लंचबॉक्स' के बाद रितेश बत्रा की 'फोटोग्राफ' बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.