मामूट्टी की फिल्म के लिए फैन ने बदली अपनी शादी की तारीख

21 नवंबर के बदले मेमन ने 30 अक्टूबर को ही शादी कर ली ताकि वह अपनी नई नवेली दुल्हन को साथ में ले जाकर मामूट्टी की फिल्म को रिलीज के दिन ही देख सके.

author-image
Vivek Kumar
New Update
मामूट्टी की फिल्म के लिए फैन ने बदली अपनी शादी की तारीख

ममंगम( Photo Credit : Twitter)

सुपरस्टार मामूट्टी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं मेमन सुरेश और इसका पता इसी बात से चलता है कि अपने पसंदीदा स्टार की आगामी फिल्म 'ममंगम' की रिलीज के चलते इन्होंने अपनी शादी की तारीख ही बदल डाली.

Advertisment

केरल के उत्तरी परवुर में 21 नवंबर को मेमन की शादी होने वाली थी. जब उन्होंने सुना कि उनके पसंदीदा कलाकार की फिल्म उसी दिन रिलीज हो रही है, तब मेमन ने अपनी शादी की तारीख को बदलने का फैसला किया ताकि फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने से वह न चूके.

21 नवंबर के बदले मेमन ने 30 अक्टूबर को ही शादी कर ली ताकि वह अपनी नई नवेली दुल्हन को साथ में ले जाकर मामूट्टी की फिल्म को रिलीज के दिन ही देख सके. 'ममंगम' मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हो रही है. काव्या फिल्म कंपनी की यह फिल्म एम पद्मकुमार द्वारा निर्देशित और वेणु कन्नपिल्लई द्वारा निर्मित है.

Source : IANS

Film Mamangam Mamangam Actor Mammootty
      
Advertisment