लॉकडाउन के चलते नैनीताल में फंसे मनोज वाजपेयी, ऐसे गुजार रहे समय

दरअसल मनोज वाजपेयी अपनी 23 सदस्यीय टीम के साथ हिमालय की वादियों में फंसे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज वाजपेयी, नीना गुप्ता और दीपक डोबरियाल समेत 23 लोगों की टीम शूटिंग के लिए नैनीताल के रामगढ़ सोनापानी स्टेट में गए थे

दरअसल मनोज वाजपेयी अपनी 23 सदस्यीय टीम के साथ हिमालय की वादियों में फंसे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज वाजपेयी, नीना गुप्ता और दीपक डोबरियाल समेत 23 लोगों की टीम शूटिंग के लिए नैनीताल के रामगढ़ सोनापानी स्टेट में गए थे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
manoj

मनोज बाजपेयी( Photo Credit : फोटो- Instagram)

देशभर में लॉरडाउन लागू है. ऐसे में जो जहां था वहीं फंसा हुआ है. इसमें बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हैं जो शूटिंग के चलते या घूमने के लिए किसी जगह गए थे लेकिन अब वहीं फंसे रह गए हैं.इसमें बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी भी शामिल है. दरअसल मनोज वाजपेयी अपनी 23 सदस्यीय टीम के साथ हिमालय की वादियों में फंसे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज वाजपेयी, नीना गुप्ता और दीपक डोबरियाल समेत 23 लोगों की टीम शूटिंग के लिए नैनीताल के रामगढ़ सोनापानी स्टेट में गए थे लेकिन 25 मार्च से लगे लॉकडाउन के चलते अब वह यहीं फंसे रह गए हैं. वह यहां लगभग एक महीने से रह रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर्स की एक टीम भी यहां पहुंची.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रमजान के दौरान 25 हजार प्रवासी श्रमिकों को भोजन कराएंगे सोनू सूद

View this post on Instagram

A lone house on the way to the stream ..!!! A dream trekking stretch !!!

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on

View this post on Instagram

Isolation in an isolated place!!! Take care of yourself and stay safe.#uttrakhand

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj) on

यह भी पढ़ें: इस शख्स ने एक रात के लिए हॉलीवुड की एक्ट्रेस को 65 करोड़ रुपये का दिया ऑफर

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक मनोज वाजपेयी ने डॉक्टर्स को बताया कि वह काफी समय पहले से यहां आए हुए है, ऐसे में किसी भी तरह के कोरोना सिम्ट्स की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा, हम यहां फंसे जरूर हैं लेकिन अच्छी जगह फंसे हैं.

View this post on Instagram

Corona zaleel hokar jayega yahan se.

A post shared by Deepak Dobriyal (@deepakdobriyal1) on

मनोज वाजपेयी ने कहा, मेरी पत्नी और बच्चा भी यहां है. हम यहां कुछ लोकेशन पर घूमने भी जाते हैं. मैं यहां कविताएं और कहानियां भी लिखता हूं. वहीं अभिनेता दीपक डोबरियाल ने बताया कि  डॉक्टर चेतन और डॉक्टर प्रदीप और उनकी टीम ने दीपक डोबरियाल और उनकी टीीम को चेक किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने बहुत प्यार से और विश्वास से टेस्ट किया और हम सब बहुत खुश हैं. 

Source : News Nation Bureau

corona lockdown manoj vajpayee corona-virus bollywood
Advertisment