/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/17/sudhir-mishra-66.jpg)
सुधीर मिश्रा( Photo Credit : फोटो- IANS)
कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप के चलते भारतीय फिल्म मेकिंग और प्रोड्यूसिंग बॉडी (निकायों) ने 31 मार्च तक फिल्म की शूटिंगों को रोकने का निर्णय लिया है. इसी के बाद फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा, विक्रमादित्य मोटवाने और अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने कोविड-19 (Covid 19) के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर दिहाड़ी मजदूरों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की है. चमेली के संचालन के लिए चर्चित सुधीर मिश्रा रविवार को जूनियर तकनीशियन और लाइट ब्वॉय सहित अन्य कर्मचारियों के लिए एक स्पेशल फंड के आइडिया के साथ सामने आए.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का Video शेयर करते ही Troll हुईं स्वरा भास्कर, यूजर बोले- 'आ गई नागिन'
उन्होंने ट्वीट कर कहा, टजूनियर तकनीशियन और लाइट ब्वॉय सहित अन्य कर्मचारियों के लिए क्या हमें फिल्म इंडस्ट्री में एक फंड सेटअप नहीं करना चाहिए.'
This must be done but that brings us to the next question. How do the workers that live off daily wages make their ends meet? We must put our heads together. We are not getting past this problem in a hurry... https://t.co/cCbCjFK3Wk
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) March 15, 2020
उनके ट्वीट पर सहमति व्यक्त करते हुए उड़ान के फैम डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने लिखा, 'आई एम इन. यह समय दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कर्मचारियों के लिए कठिन रहने वाला है. खास तौर पर तब यदि महीने के बाद भी हालात ऐसे ही रहे. मुझे बता देना.'
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते अब ये काम कर रही हैं दीपिका पादुकोण, देखें Instagram Post
फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने कहा, 'आई एम इन.' फिल्म निर्माता राजा कृष्ण मेनन ने भी अपना समर्थन इस बाबत जाहिर किया है. मेनन ने ट्वीट किया, 'हम वही कर रहे हैं, जो हमें लगता है कि सही है और मैं व्यक्तिगत रूप से भी एसोसिएशन को दान करूंगा.'
Source : News Nation Bureau