New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/24/big-81.jpg)
corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
CoronaVirus (Covid-19): इन दिनों महामारी कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण सब अपने घरों में बंद है. हर कोई जहां था वहीं रूका हुआ है, सबका काम भी पूरी तरह से ठप्प है. ऐसे में टाइमपास के लिए आम आदमी से लेकर Celebraties तक अपना ज्यादातर समय परिवार और सोशल मीडिया के साथ बिता रहे हैं. लॉकडाउन में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मस पर नए-नए गेम भी खूब देखने को मिल रहे हैं.
इन दिनों ट्विटर पर एक ऐसा गेम आया है जिसे आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े फिल्म स्टार भी खेल रहे हैं. दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने बाघ की फोटो शेयर कर लोगों से सवाल पूछते हुए कहा, क्या आप बता सकते हैं इस फोटो में कितने टाइगर यानि की बाघ हैं? इस फोटो में 4 बाघ दिखाई दे रहे हैं. दो और दो बाघ के बच्चे. लेकिन जैसे ही आप इस तस्वीर को थोड़ा ध्यान से देखेंगे कि तो आपको इस फोटो में कई और बाघ भी दिखाई देंगे.
How Many Tigers You See In This Pic ? pic.twitter.com/GPOvxKYdRc
— EF Neer 🇮🇳 (@isharmaneer) April 22, 2020
इस खेल में महानायक अमिताभ बच्चन भी उतरे और उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस तस्वीर में 11 बाघ हैं.
11 tigers .. https://t.co/s5Sa57G80n
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 23, 2020
इसके बाद दीया मिर्जा ने सवाल का जवाब देते हुए 16 बाघ बताया.
16
— Dia Mirza (@deespeak) April 23, 2020
प्राची देसाई ने भी जवाब में 16 बाघ कहा है.
16 🐅
— Prachi Desai (@ItsPrachiDesai) April 23, 2020
इस खेल में कई यूजर्स भी मैदान में उतरे है, जहां सबने अलग-अलग जवाब दिया है. हालांकि इसका सही जवाब अबतक नहीं मिल पाया है. तो आप भी खेलिए ये खेल और खोजिए इसका सही जवाब.
Source : News Nation Bureau