नई दिल्ली:
कलंक के फ्लॉप होने के बाद अब वरुण धवन गोविंदा की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर 1 के रिमेक में नजर आएंगे. इस फिल्म में सारा अली खान और वरुण लीड रोल में हैं. पिछले काफी टाइम से डेविड धवन की इस फिल्म को लेकर चर्चा थी फिलहाल अब इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल घोषणा कर दी है.
वरुण ने ट्वीट में कुली नंबर 1 की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए फिल्म के लोगो की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, 'आज का दिन, अगले साल, आएगा कुली नंबर वन - होगा कमाल'. 'कुली नंबर वन' 1 मई 2020 को रिलीज होगी.'
Aaj ka Din , Agle Saal
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 1, 2019
Aega Coolie No.1 - Hoga Kamaal !!!
Coolie No.1 releases on May 1, 2020 #DavidDhawan #SaraAliKhan @vashubhagnani @poojafilms #1YearForCoolieNo1 #LabourDay pic.twitter.com/RzM7SQUA1V
फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी कुली नंबर 1 साल 1995 में रिलीज हुआ था. फिल्म कुली नंबर 1 कॉमेडी फिल्म थी जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर नजर आए थे.
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक बिल्ले की फोटो पोस्ट की जिसे कुली पहनते हैं. उस पर लिखा था : 'डब्ल्यू रेलवे नंबर 1, लाइसेंस्ड पोर्टर'. 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' के बाद 'कुली नंबर 1' की रीमेक पिता-पुत्र की जोड़ी वाली तीसरी फिल्म है.