Advertisment

BB16 के कंटेस्टेंट्स ने शो की शुरुआत में ही एक दूसरे को बनाया निशाना

पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) का आगाज बिते दिन हो चुका है. शो के चाहने वालो के इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है. आज शो के प्रीमियर का दूसरा (Premiere 2nd Day) दिन है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
BB 679124

Bigg Boss 16 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss 16) का आगाज बिते दिन हो चुका है. शो के चाहने वालो के इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है. आज शो के प्रीमियर का दूसरा (Premiere 2nd Day) दिन है. शो को होस्ट सलमान खान (Salman Khan) करेंगे. इस बार भाईजान एक अलग ही मोड में नजर आ रहे हैं. भाईजान (Salman Khan) का अंदाज देखकर फैंस और कंटेस्टेंट्स काफी खुश नजर आए थे. वहीं इस बार दबंग खान का लुक लोगों को अट्रैक्ट करने में कामयाब रहा. अगर बिग बॉस (Bigg Boss 16) के घर की बात करें तो इसे सर्कस की डिजाइन में बनाया गया है, जो देखने में काफी गजब का लग रहा है.

यह भी जानिए -  Kareena Kapoor ने ली नई कार, तो वायरल हुआ ऐसा वीडियो

आपको बता दें कि पहली सदस्य निमृत कौर अहलूवालिया ने सभी सदस्यों में काम बांट दिया है. वहीं शो में साजिद खान ने अपने मजाकिया अंदाज से सिगरेट पीने के फायदे भी लोगों को बताए, जो दर्शकों को काफी पसंद आया है. इसके अलावा सिंगर अब्दु रोजिक ने बिग बॉस से वेट लिफ्टर की मांग करी जो कि अभी तक उन्हें नहीं मिला है. बता  दें कि घर के काम को लेकर निमृत कौर और अर्चना गौतम में कई बार बहस हो गई थी, जिसे देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं.

हालांकि यह शो का पहला दिन इसलिए थोड़ा बहस का माहौल बना हुआ है क्योंकि सदस्यों को अपना काम समझने और उसमें एडजस्ट करने में मुश्किल आ रही है. अगर आप शो को फॉलो कर रहे हैं तो शो 'बिग बॉस 16' की लाइव स्ट्रीमिंग वूट और एमएक्स प्लेयर ऐप पर की जाएगी जहां पर आप आसानी से शो को देख पाएंगे. इसके साथ ही लाइव देखने के लिए कलर्स टीवी को फॉलो करें. 

Source : News Nation Bureau

Latest bigg boss News Bigg Boss 16 premiere 2nd day Bigg Boss viral Bigg Boss Live Update bigg-boss-live bb16 bigg-boss-16-premiere bigg-boss-16-launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment