logo-image

मेघना गुलजार ने बताया, ये सारी चीजें बनाती हैं किसी भी फिल्म को स्पेशल

भारतीय सिनेमा में पहले हीरो और हिरोइनों को ज्यादा तवज्जो दी जाती थी लेकिन अब चीजें पहले जैसी नहीं हैं

Updated on: 02 Dec 2018, 08:40 PM

नई दिल्ली:

फिल्मकार मेघना गुलजार का कहना है कि वह दिन चले गए जब फिल्में स्टार वैल्यू पर हिट हुआ करती थीं. अब भारतीय सिनेमा के दर्शक स्टार के साथ-साथ स्टोरी भी चाहते हैं. उनके मुताबिक, अच्छा कंटेंट आज के समय में फिल्मों की सफलता में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है.

टाइम्स लिटफेस्ट दिल्ली 2018 में रविवार को 'हिंदी सिनेमा के बदलते चलन' सत्र में मेघना ने कहा, "भारतीय सिनेमा में पहले हीरो और हिरोइनों को ज्यादा तवज्जो दी जाती थी लेकिन अब चीजें पहले जैसी नहीं हैं. अब लोग अभिनेताओं के अलावा कंटेंट को भी महत्व दे रहे हैं..कंटेंट भारतीय सिनेमा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है."

पैनल का हिस्सा रहे गीतकार प्रसून जोशी ने भी इसपर सहमति जताई और कहा कि इस मामले में विकास हुआ है.

उन्होंने कहा, "अब लोग कंटेंट के भूखे हैं..चीजें बदल गई हैं. पहले लोग अक्सर बड़े पर्दे पर बस अपने पसंदीदा सितारों को देखने के लिए थिएटर जाते थे, उन्हें कहानी से कोई मतलब नहीं होता था और अब वही लोग हैं जो कहानी के बारे में जानना चाहते हैं. वे फिल्म की समीक्षा पढ़ते हैं और उसके बाद किसी एक फिल्म को देखने के लिए थिएटर पर जाते हैं."

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा कि भारत में 'जानकार (इन्फॉर्म्ड) सिनेमा' का उदय हुआ है.