अर्जुन रामपाल ने कैमरामैन से की मारपीट, दिल्ली में मामला दर्ज
अर्जुन रामपाल पर उनकी तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे कैमरामैन से मारपीट करने का आरोप लगा है। दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के अंदर नाइट क्लब में घटी इस घटना से शख्स का सिर फट गया है।
बता दें शनिवार रात करीब साढ़े तीन बजे होटल में कैमरामैन शोभित ने उनकी तस्वीर लेने की कोशिश की तो वे नाराज हो गए। इस पर अर्जुन रामपाल ने कैमरामैन का कैमरा छीनकर उसके सिर पर वार कर दिया।
खबरें हैं कि पीड़ित अपने दोस्तों के साथ नाइट क्लब गया था, जहां अर्जुन रामपाल डीजे प्ले कर रहे थे। उन्होंने प्ले करने के दौरान भीड़ की तरफ कैमरा फेंका, जिससे युवक को काफी चोट आईं। पीड़ित ने जब वजह जानने की कोशिश की तो बाउंसर्स से उसे बाहर निकाल दिया।
Complaint of assault filed against Arjun Rampal in Delhi, according to the complainant the incident took place in a 5 star hotel pic.twitter.com/VeZeN1s9LS
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
ये भी पढ़ें: राखी सावंत और ओम स्वामी में हुई तकरार, एक-दूसरे पर लगाए ये 10 संगीन आरोप, आप भी पढ़ें
कैमरामैन ने दिल्ली पुलिस में अर्जुन रामपाल के इस बर्ताव की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में आगे कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घायल कैमरामैन का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है।
अर्जुन रामपाल इन दिनों 'डैडी' फिल्म को लेकर चर्चा में ह।हैं। वह इसी साल रिलीज होने वाली है। इसमें वह गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में दिखाई देंगे।
Arjun Rampal allegedly got angry after photographer clicked pic&Rampal snatched his camera & threw it which hit the complainant injuring him
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने स्वामी ओम को सबसे बड़ा नौटंकीबाज बताया
Source : News Nation Bureau