/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/02/66-mahesh.jpg)
फाइल फोटो
हिंदी फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट को जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने महेश भट्ट को फोन करके 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही उनकी पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट को भी जान से मारने की धमकी दी है।
मुंबई की जुहू पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ भट्ट परिवार के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। इस मामले की जांच एंटी एक्सटॉर्शन सेल कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल करने वाले अज्ञात शख्स की पहचान हो गई है। धमकी भरा कॉल यूपी से आया था। ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी ने वॉट्सएप से कॉल किया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Complaint filed in Juhu Police Station after Mahesh Bhatt receives extortion call,caller also threatened to kill Soni Razdan and Alia Bhatt pic.twitter.com/q8UaCbQTmh
— ANI (@ANI_news) March 2, 2017
इस मामले को लेकर महेश भट्ट ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने मुंबई और यूपी पुलिस को इतना चौकन्ना रहने पर अपना साभार व्यक्त किया है।
A bolt from the blue in the form of an extortion call & threat to my family was nipped in the bud by the MH & UP police in tandem.Gratitude!
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 2, 2017
ये भी पढ़ें: लव, रोमांस और ड्रामा से भरपूर रही है महेश भट्ट की जिंदगी
इसके पहले कई बॉलीवुड कलाकारों को धमकियां मिल चुकी है। एक्ट्रेस श्रुति हसन को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। वहीं अक्षय कुमार, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और सोनू निगम को भी फोन पर धमकी मिल चुकी है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us