हनी सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

इसके पहले 2013 में भी गायक अपने गाने में 'मैं हूं बलात्कारी' जैसे बोल का प्रयोग करने के लिए विवादों में घिरे थे

इसके पहले 2013 में भी गायक अपने गाने में 'मैं हूं बलात्कारी' जैसे बोल का प्रयोग करने के लिए विवादों में घिरे थे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
हनी सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

हनी सिंह (स्क्रीनग्रैब)

फेमस पंजाबी रैपर हनी सिंह (Honey Singh) अपने नए गीत 'मखना' में भद्दे बोल के लिए फिर से विवाद में फंस गए हैं. पंजाब पुलिस ने हनी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मोहाली के मोटर थाने में आज एफ आई आर दर्ज की गई है. अश्लील गाने को लेकर पंजाब महिला वुमन कमीशन ने हनी सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की थी.

Advertisment

राज्य महिला आयोग की शिकायत पर हनी सिंह और भूषण कुमार के खिलाफ पंजाब के मोहाली के मटौर थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों पर सेक्शन 294 (गीतों के माध्यम से अश्लीलता फैलाना) और 506 (धमकाना) सहित कुछ अन्य धाराओं में ये मुकदमा दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें: जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कंगना रनौत ने दिया बयान, कहा- धर्म आपको सशक्त करता है

बता दें कि इसके पहले 2013 में भी हनी सिंह अपने गाने में 'मैं हूं बलात्कारी' जैसे बोल का प्रयोग करने के लिए विवादों में घिरे थे. यहां तक कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी पंजाब सरकार को गायक के खिलाफ भद्दे बोल और गाना गाने को लेकर मामला दायर करने का आदेश दिया था.

Source : News Nation Bureau

Singer Honey Singh Honey Singh Complaint Filed makhna song
Advertisment