logo-image

हनी सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

इसके पहले 2013 में भी गायक अपने गाने में 'मैं हूं बलात्कारी' जैसे बोल का प्रयोग करने के लिए विवादों में घिरे थे

Updated on: 09 Jul 2019, 11:26 AM

नई दिल्ली:

फेमस पंजाबी रैपर हनी सिंह (Honey Singh) अपने नए गीत 'मखना' में भद्दे बोल के लिए फिर से विवाद में फंस गए हैं. पंजाब पुलिस ने हनी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मोहाली के मोटर थाने में आज एफ आई आर दर्ज की गई है. अश्लील गाने को लेकर पंजाब महिला वुमन कमीशन ने हनी सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की थी.

राज्य महिला आयोग की शिकायत पर हनी सिंह और भूषण कुमार के खिलाफ पंजाब के मोहाली के मटौर थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों पर सेक्शन 294 (गीतों के माध्यम से अश्लीलता फैलाना) और 506 (धमकाना) सहित कुछ अन्य धाराओं में ये मुकदमा दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें: जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर कंगना रनौत ने दिया बयान, कहा- धर्म आपको सशक्त करता है

बता दें कि इसके पहले 2013 में भी हनी सिंह अपने गाने में 'मैं हूं बलात्कारी' जैसे बोल का प्रयोग करने के लिए विवादों में घिरे थे. यहां तक कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी पंजाब सरकार को गायक के खिलाफ भद्दे बोल और गाना गाने को लेकर मामला दायर करने का आदेश दिया था.