/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/10/complaintfiledagainstdiganganasuryavanshi1-78.jpg)
Complaint filed against Digangana Suryavanshi( Photo Credit : file photo)
ज़ीनत अमान की ओटीटी डेब्यू सीरीज़ शो स्टॉपर को लेकर हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. अब, शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के खिलाफ़ टीम को धोखा देने के लिए शिकायत दर्ज करके उनके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की है. यह कुछ ही दिनों पहले ऐसी अफ़वाहें उड़ी थीं कि शो वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, शो के पीछे के प्रोडक्शन हाउस एमएच फ़िल्म्स ने दिगांगना के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 420 और धारा 406 के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
दिगांगना ने कंपनी से झूठा दावा किया
शिकायत के अनुसार, दिगांगना ने एक्टर अक्षय कुमार और उनकी कंपनी पर झूठा दावा किया. शिकायत में लिखा है, उसने कहा कि उसके अक्षय कुमार, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारों के साथ व्यक्तिगत संबंध हैं, और वह इस तरह के एक लोकप्रिय एक्टर को प्रोजेक्ट में ला देगी. शिकायत में यह भी दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अक्षय को शामिल करने के बहाने पैसे लिए है. इसके अलावा, एमएच फिल्म्स ने एक्टर राकेश बेदी और दिगांगना के फैशन डिजाइनर कृष्ण परमार को भी मानहानि का नोटिस जारी किया है.
दिगांगना ने बड़ी राशि वसूलने का प्रयास किया
एमएच फिल्म्स और डायरेक्टर मनीष हरिशंकर का रिप्रेजेंट करने वाली अधिवक्ता फल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है. दिगांगना ने "कथित तौर पर नकद में बड़ी राशि वसूलने का प्रयास किया, अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हरिशंकर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. फल्गुनी ने कहा, इस धमकी की सूचना पुलिस को दी गई है, जिनसे शिकायत के आधार पर कार्रवाई करने का रिक्वेस्ट किया गया है.
शो के बारे में
भोपाल, इंदौर और मुंबई में शूट की गई यह सीरीज ब्रा फिटिंग के विषय पर आधारित है और कैसे दुनिया की लगभग 80 प्रतिशत महिलाएं अपने पूरे जीवन में गलत साइज की ब्रा पहनती हैं, जिससे गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं होती हैं. इस शो में जरीना वहाब, श्वेता तिवारी और सौरभ राज जैन भी हैं.
Source : News Nation Bureau