कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोफिया हयात फिर एक बार लाइमलाइट में आ गयी हैं। सोफिया ने 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने कुछ तस्वीरें अपलोड की , इन तस्वीरों मे सोफिया के पैर पर अल्लाह का टैटू है तो वहीं तलवे पर हिन्दू धर्म का स्वस्तिक का टैटू है। इस पर सोफिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी गई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया ने अपने पैरों पर स्वास्तिक का टैटू बनवाया। सोफिया ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसके बाद से वह लोगों के निशाने पर आ गई हैं। इस फोटो को देख कर इस एक्ट्रेस के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट असद पटेल ने मुम्बई के अंबोली पुलिस स्टेशन मे कम्पलेंट दर्ज की है । हिन्दू धर्म को ठेस पहुंचाने और इस्लाम का भी अपमान करने के वजह से उसके खिलाफ ये कंप्लेंट दर्ज की गयी है।
तलवे में स्वास्तिक बनवाने को लेकर एक्ट्रेस #Sofia हयात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज https://t.co/FAtZrsjmpf pic.twitter.com/l6AKjfyvoX
— News State (@NewsStateHindi) February 23, 2017
यह भी पढ़े- In Pics: सोफिया हयात पैरों पर स्वास्तिक का टैटू बनवाने पर सोशल मीडिया पर हुुईं ट्रोल
बता दें कि सोफिया ने चार दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो फोटो शेयर की थी। एक फोटो में उन्होंने अपने तलवे पर बनवाये गये स्वास्तिक का टैटू दिखाया तो वहीं दूसरी फोटो में सोफिया ने अपने पैर पर अल्लाह का टैटू बनवाया है। इस तस्वीर को देखकर लोग काफी भड़क रहे हैं साथ ही उन्हें पुलिस में शिकायत की धमकी भी दी जाने लगी।
A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on Feb 18, 2017 at 5:11am PST
बता दें कि सोफिया हमेशा आयदिन विवादों से घिरी रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने मॉडल से अचानक नन बनकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद वो हमेशा नन का तरह सफेद कपड़ों में नजर आती थी। फिर थोड़े दिन बाद ही सोफिया का नन के कपड़ों में एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो अपने कपड़े उतारती नजर आ रहीं थीं। अब वो एकबार फिर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं।
Source : News Nation Bureau