हनुमान को असली 'कमांडो' मानते हैं विद्युत जामवाल

'कंमाडो 2' में विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'कमांडो' बेहतरीन स्टंट के लिए मशहूर हुई थी। विद्युत जामवाल रामदूत हनुमान को असली कमांडो मानते हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
हनुमान को असली 'कमांडो' मानते हैं विद्युत जामवाल

File Photo- Getty images

कमांडो का दूसरा पार्ट 'कंमाडो 2' जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। 'कंमाडो 2' में विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'कमांडो' बेहतरीन स्टंट के लिए मशहूर हुई थी। विद्युत जामवाल रामदूत हनुमान को असली कमांडो मानते हैं।

Advertisment

उन्होंने ने कहा, 'मैं हनुमान भक्त हूं। सारे खतरनाक स्टंट परफॉर्म करने में बजरंग बली ने हमेशा मेरी मदद की है। असली कमांडो तो हनुमान ही हैं'। विद्युत ने कहा कि हनुमान कठिन कार्यो को आसानी से कर लेते थे। उन्होंने सीताजी को लंका में ढूंढ़ निकाला और अकेले की दम पर समूचे लंका को नष्ट कर दिया। इससे ये तो समझ आता है कि विद्युत हनुमान के बहुत बड़े भक्त है।

यह भी पढ़ें-फिल्म 'द गाजी अटैक' देखने से पहले जानें 'गाजी की असली कहानी', कैसे भारतीय नौसेना ने कैसे किया पाकिस्तानियों का मिशन फेल

इस फिल्म में अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला भी विद्युत के साथ हैं। इसमें विद्युत ने दिल दहला देने वाले स्टंट बिना किसी स्टंट्सपर्सन और बिना केबल की मदद के किए हैं। विद्युत ने कड़ी मेहनत की है, ताकि सारे स्टंट असली दिखें।

रिलायंस एंटरटेनमेंट और जयंतीलाल गड़ा की प्रस्तुति 'कमांडो 2' सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। विपुल अमृतलाल शाह निर्मित और देवेन भोजानी निर्देशित यह एक्शन पैक फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी।

Source : IANS

vidyut jamwal commondo 2
      
Advertisment