हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज होगी 'कमांडो-2'

अभिनेता विद्युत जामवाल की मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'कमांडो-2' तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की है। यह फिल्म 'कमांडो : अ वन मैन आर्मी' का सीक्वल है। इसमें अदा शर्मा भी हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा में रिलीज होगी 'कमांडो-2'

कमांडो-2

अभिनेता विद्युत जामवाल की मारधाड़ से भरपूर फिल्म 'कमांडो-2' तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की है। यह फिल्म 'कमांडो : अ वन मैन आर्मी' का सीक्वल है। इसमें अदा शर्मा भी हैं।

Advertisment

फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा, 'सभी बड़े धमाकेदार एक्श्न फिल्म तमिल व तेलुगू में डब हो रहे हैं, क्योंकि दर्शक ऐसी फिल्में पसंद करते हैं। 'कमांडो-2' उतनी ही बड़ी फिल्म है, जितने बड़े एक्शन दृश्य विद्युत ने किए हैं। वह एक चैंपियन हैं। अदा शर्मा की तेलुगू फिल्म 'क्षणम' खूब चली थी, इसलिए उनके प्रशंसक भी उन्हें एक्शन दृश्यों में देखना पसंद करेंगे।'

'कमांडो-2' सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ रिलायंस एंटरटेनमेंट और जयंतीलाल गडा (पेन) पेशकश है। देवेन भोजानी निर्देशित 'कमांडो-2' तीन मार्च को रिलीज होगी।

Source : IANS

Commando 2 Vidyut Jammwal
      
Advertisment