अभिनेता विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'कमांडो 2 : द ब्लैक मनी ट्रेल' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5.10 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाल लिए हैं। निर्माता विपुल शाह का कहना है कि फिल्म से जुड़े सभी लोग इससे काफी खुश हैं।
'कमांडो 2 : द ब्लैक मनी ट्रेल' ने पहले दिन 5.10 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो इस सीक्व ल की पहली फिल्म 'कमांडो 2 : ए वन मैन आर्मी' की पहले दिन की कमाई से काफी ज्यादा है। 'कमांडो 2 : ए वन मैन आर्मी' ने पहले दिन 3.69 करोड़ रुपये कमाए थे।
शाह ने एक बयान में कहा, 'इसकी कमाई की शुरुआत कई बड़े सितारों वाली फिल्मों से अधिक और बेहतर हुई है और यह दर्शाता है कि दर्शकों ने फिल्म और विद्युत को बेहद पसंद किया है। एक सीक्वल के लिए पहली फिल्म से ज्यादा कमाना मुश्किल होता है। 'कमांडो 2' ने यह किया है और दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। हम फिल्म की शुरुआत से बेहद खुश हैं।'
ये भी पढ़ें, सनी लियोनी के कंडोम वाले विज्ञापनों पर मचा घमासान, गोवा में हटाने की मांग
देवेन भोजानी निर्देशित फिल्म शानदार एक्शन दृश्यों से भरपूर है। फिल्म में विद्युत के साथ अदा शर्मा हैं।
ये भी पढ़ें, VIDEO: दिशा पटानी का ये सेंशुअल डांस देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश!
ये भी पढ़ें, 'कमांडो 2' मूवी रिव्यू: विद्युत जामवाल का जबर्दस्त एक्शन
Source : News Nation Bureau