Vir Das ने Sima Taparia के शो Indian matchmaking का बनाया मजाक!

कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ-न-कुछ शेयर करते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा किया है. लेकिन उन्होंने पोस्ट में सीमा टापरिया (Sima Taparia) के शो 'इंडियन मैचमेकिंग' (Vir Das show Indian Matchmaking) का मजाक बना डाला है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
virdas

वीर दास ने किया ऐसा मजाक ( Photo Credit : Social Media)

कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वो आए दिन कुछ-न-कुछ पोस्ट करते रहते हैं. जिन्हें उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. जबकि कुछ यूजर्स की तरफ से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कर डाला है. जिस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. दरअसल, वीर ने सीमा टापरिया (Sima Taparia) के शो 'इंडियन मैचमेकिंग' (Vir Das show Indian Matchmaking) पर एक पोस्ट शेयर की है. जिस बारे में हम आपको बताने वाले हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vir Das (@virdas)

गौरतलब है कि एक्ट्रेस सीमा टापरिया को शो में 'सीमा आंटी' (Vir Das on Sima aunty) कहा जाता है, जो एक भारतीय मैचमेकर है. वो अक्सर अपने कस्टमर्स से कहती हैं कि वह उनके लिए जीवन साथी को ढूंढते समय केवल उनकी 60-70 प्रतिशत आवश्यकताओं को पूरा करेंगी. वीर ने इस पर मजाक उड़ाया और कहा कि अगर एग्जाम में यह प्रतिशत मिला तो इंडियन पेरेंट्स अपने बच्चों का मर्डर कर देंगे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट (Vir Das latest instagram post) में लिखा, “भारतीय माता-पिता सचमुच आपकी हत्या कर देंगे, अगर आप सीमा आंटी (सीमा टापरिया) से मिलने तक 60 प्रतिशत प्राप्त लाते हैं. तब यह सबसे अच्छा है, जो आप कर सकते हैं." वीर की इस पोस्ट पर लोगों के मिलेजुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. जहां कुछ लोगों ने इसे पसंद किया. जबकि कुछ का कहना है कि उन्होंने इंडियन मैचमेकिंग का मजाक उड़ाया है. 

खैर, बात कर ली जाए 'इंडियन मैचमेकिंग' की तो इसका पहला सीज़न 2020 में नेटफ्लिक्स (Indian Matchmaking premier) पर प्रीमियर हुआ था. जिसमें मुंबई की मैचमेकर सीमा टापरिया (Sima Taparia Indian Matchmaking) को लोगों के सामने पेश किया गया, जो अपनी व्यक्तिगत अपेक्षाओं, बैकग्राउंड और सोशल स्टेटस के आधार पर शादी करने की इच्छा रखने वाले पुरुषों और महिलाओं के लिए मैच खोजने की कोशिश करती हैं. उनका ये शो काफी ज्यादा फेमस हुआ. जिसे लोगों द्वारा पसंद भी किया गया. 

Vir Das Sima Aunty Vir Das Indian Matchmaking joke Vir Das Vir Das Indian Matchmaking
      
Advertisment