सुनील पाल ने पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए राहुल गांधी को कहा- कॉमेडियन, दे डाली ये सलाह

मोदी जी आपने तो सब पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी एक साथ सबको साफ कर दिया

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सुनील पाल ने पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए राहुल गांधी को कहा- कॉमेडियन, दे डाली ये सलाह

सुनील पाल (YouTube)

लोगों को अपने दमदार कॉमेडी से गुदुगदाने वाले कॉमेडियन सुनील पाल ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी है. सुनील ने अपने एक वीडियो में मोदी जी को जीत की बधाई देते हुए कहा-मुबारक हो मोदी जी दोबारा जीत गए हैं. मुझे लगता है कि उनका नाम जीतेंद्र मोदी हो जाना चाहिए.. वाह बन गए शहंशाह और आपके साथ हैं अमित शाह. क्या जोड़ी है एक दम बेजोड़..

Advertisment

इतना ही नहीं सुनील ने खुद को राहुल गांधी का फैन बताते हुए कहा कि मैं उनसे कॉमेडी सीखता हूं. वो बेचारे हार गए मुझे दुख हो रहा है. मोदी जी आपने तो सब पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी एक साथ सबको साफ कर दिया.

इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी और मोदी जी की चुटकी लेते हुए कहा- मित्रों 2019 के बाद न 15 लाख दूंगा और न ही 72 हजार देने दूंगा...1.30 मिनट के इस वीडियो में सुनील ने शत्रुघ्न सिन्हा को भी तंज कसते हुए कहा कि वो और उनकी पत्नी दोनों हार चुके हैं. दोनों के विचारधारा कितने मिलते-जुलते हैं..

Source : News Nation Bureau

loksabha election 2019 PM modi wining loksabha eleciton comedian sunil pal
      
Advertisment