New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/15/sunil-grover-viral-video-48.jpg)
सुनील ग्रोवर का ऐसा वीडियो वायरल( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सुनील ग्रोवर का ऐसा वीडियो वायरल( Photo Credit : Social Media)
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का कैरेक्टर 'गुत्थी' और 'डॉक्टर गुलाटी' काफी ज्यादा फेमस (Sunil Grover famous characters) हुआ था. जिसे लोगों का खूब प्यार मिला. लेकिन फिलहाल वो शो को अलविदा कह चुके हैं. जिसकी वजह कपिल शर्मा के साथ उनके कुछ मनमुटाव थे. इस बीच हाल ही में उनका एक वीडियो (Sunil Grover viral video) सामने आया है. जिसमें वो सड़क किनारे बैठकर सामान बेचते दिख रहे हैं. जिसके बाद लोगों का कहना है कि अब सुनील को 'द कपिल शर्मा शो' (Sunil Grover in the kapil sharma show) छोड़ने का पछतावा हो रहा होगा. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
बता दें कि ये वीडियो सुनील ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Sunil Grover instagram page) से शेयर की है. जिसमें देखा जा सकता है कि सुनील से कस्टमर सामान की कीमत पूछता है. जिस पर कॉमेडियन कहते हैं, 'ये सब बेचने के लिए नहीं है. बेचने के लिए नहीं है. ये सब पर्सनल है मेरा.' जिसके बाद सामने वाला इंसान चीजों को छूने की कोशिश करता है. लेकिन सुनील डांटते हुए उसे पीछे हटा देते हैं और कहते हैं, 'बोला न पर्सनल है. आपको समझ नहीं आ रहा?' ये वीडियो यही खत्म हो जाती है. गौरतलब है कि ये वीडियो (Sunil Grover funny video) केवल मजे के लिए बनाई गई है. जिस पर कुछ ही समय में लाखों लाइक्स आ गए हैं. वहीं, आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है.
आपको बता दें कि सुनील भले ही कपिल शर्मा (Sunil Grover Kapil Sharma) के शो को छोड़ कह चुके हैं. लेकिन वो आने वाले दिनों में दो बड़ी फिल्मों (Sunil Grover upcoming movies) में दिखने वाले हैं. जिनमें 'गुडबाय' (Sunil Grover in goodbye) और 'जवान' (Sunil Grover in jawaan) का नाम शामिल है. फैंस एक्टर को इन फिल्मों में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले एक्टर कई टीवी शोज के अलावा 'गजनी', 'जिला गाजियाबाद', 'हीरोपंती', 'गब्बर इज बैक', 'बागी', 'पटाखा' और 'भारत' जैसी फिल्मों (Sunil Grover films) में दिख चुके हैं. जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली है.