/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/03/96-cvcb.jpg)
कपिल शर्मा
लम्बे समय बाद छोटे परदे पर वापसी करने जा रहे कपिल शर्मा एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। कपिल शर्मा के नए शो की झलक के बाद उनकी वैनिटी वैन की तस्वीरें सामने आई है।
इन शानदार तस्वीरों को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। अंदर से यह वैनिटी वैन किसी पांच सितारा हॉटेल से कम नहीं है।
'लाफ्टर किंग' कपिल शर्मा जल्द ही टीवी पर 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शो में मनोरंजन का तड़का लगते हुए नज़र आएंगे।
मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने उनके लिए एक खास वैनिटी वैन डिज़ाइन की है। कपिल की नई वैनिटी वैन का लुक स्पेशल इफ़ेक्ट द्वारा बनाये गए सुपर व्हीकल जैसी है। इन शानदार तस्वीरों को कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की।
Thank u mr DC for this wonderful vanity.. new show .. new van .. 😍 pic.twitter.com/OmAHc5GiL1
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 2, 2018
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on Mar 2, 2018 at 3:14am PST
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on Mar 2, 2018 at 3:13am PST
और पढ़ें: अपने जन्मदिन से पहले श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने लिखा इमोशनल लेटर, मांगी यह अनमोल चीज़
कपिल शर्मा के रिलीज़ हुए प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल एक बार फिर दर्शकों से बेहद मनोरंजक और दिलचस्प अंदाज में रूबरू होने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद उनके साथी कॉमेडियंस ने शो को अलविदा कह दिया था जिसके बाद कपिल के शो की टीआरपी लगातार गिरती गई।
नए कॉमेडियंस के आने के बावजूद टीआरपी में सुधार न एते हुए आखिरकार शो ऑफ़-एयर हो गया था। कई सितारों ने शो से दूरी बना ली थी जिसके चलते कपिल शर्मा डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।
कपिल को प्रसिद्धि उनके कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' से मिली थी।
Source : News Nation Bureau