भारत का क्रिकेट के प्रति प्रेम सभी को पता है बॉलीवुड हस्तियों ने भी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (Icc World Cup 2019) में भारत द्वारा बांग्लादेश को हराने पर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है. अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने भी भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें- बिना शादी के 3 साल की बेटी की मां हैं माही गिल, पढ़ें पूरी खबर
सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर कहा 'बहुत से बांग्लादेशी फैंस हाथों में टाइगर लेकर बैठे हैं. एक बार सोचिए की अगर वो रियल टाइगर होते तो.' दरअसल मैच देख रहे कई बांग्लादेशी फैंस टाइगर सॉफ्ट टॉय लेकर आए थे जिसके साथ वो अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने अपनी रिलेशनशिप की खबर पर लगाई मुहर, शेयर की ये रोमांटिक तस्वीरें
सुनील को आखिरी बार सलमान खान अभिनीत फिल्म 'भारत' में देखा गया था. फिल्म में सुनील ने सलमान के सबसे अच्छे दोस्त की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की. फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और तब्बू भी थे.
Source : News Nation Bureau