New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/14/899487138-AliAsgarakaDadimin1-6-69-5-54.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अपनी दमदार कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले अली असगर (Ali Asgar) इन दिनों टीवी से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पेज से एक फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें तीन बच्चे बड़े ही मजेदार तरीके तीन पत्ती खेल रहे हैं. जिसे देखकर आप हंसते- हंसते लोटपोट हो जाएंगे. बिना पैसों के ताश खेल रहे ये तीनों बच्चे हारने वाले को सजा के तौर पर तमाचा मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो कि काफी मजेदार है.
बता दें कि अली असगर इन दिनों अपनी फिल्म अमावस को प्रमोट कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ नरगिस फाकरी, सचिन जोशी भी लीड रोल में नजर आएंगे. पहले यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 1 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
How to play Teen Patti ♥️♠️♦️♣️ without money 👋👋👋 pic.twitter.com/nk4SXOQIQ5
— Ali Asgar (@kingaliasgar) January 14, 2019
फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल 'रागिनी एमएमएस 2', '1920 इविल' और 'अलोन' जैसी हॉरर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. वहीं इसके अलावा अली ’सुनील ग्रोवर के शो ‘‘कानपुर वाले कुंवारे’’ में महिला की भूमिका निभा रहे हैं.