logo-image

उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई अजय देवगन की 'तानाजी : द अनसंग वारियर'

इससे पहले दीपिका की फिल्म 'छपाक' को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकारों ने दोनों राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया था

Updated on: 13 Jan 2020, 12:15 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड़ अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है. फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया गया था. फिल्म की कहानी मराठा सामाज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की सेना में तानाजी मालुसरे पर आधारित है.

वहीं अजय देवगन की फिल्म तानाजी बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक 'तानाजी : द अनसंग वारियर' ने अब तक 61.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. 'तानाजी : द अनसंग वारियर' को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. इसके साथ ही दर्शकों को भी फिल्म में अजय देवगन और काजोल का अभिनय पसंद आया है.

यह भी पढ़ें: वीकेंड पर 'तानाजी : द अनसंग वारियर' ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले इतने करोड़

अजय की फिल्म के मुख्य किरदार तानाजी मराठा सामाज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की सेना में तानाजी मालुसरे एक सैन्य नेता थे. माराठा योद्धा तानाजी मालुसरे ने शिवाजी महाराज के लिए कई युद्ध लड़े थे. 1670 ई. में कोढ़ाणा किले (सिंहगढ़) को तानाजी मालुसरे ने ने जीता था.

बता दें कि इससे पहले दीपिका की फिल्म 'छपाक' को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकारों ने दोनों राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म छपाक को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं.'

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण फिर विवादों में, अब Twitter पर हुआ ये Trending

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे लिखा, 'यह फिल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है.'

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा के शिकार हुए छात्रों से मिलने पहुंची थीं. जिसके बाद ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #bycottChhapak ट्रेंड होने लगा था.