/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/04/98-akshaytiolet.jpg)
अक्षय कुमार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (इंस्टाग्राम फोटो)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को यूपी पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म टैक्स फ्री करने का आदेश दिया है।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं। लखनऊ के रायबरेली रोड पर मिलेनियम स्कूल में तीनों ने मिलकर झाड़ू लगाई। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।
ये भी पढ़ें: Birthday Special: वो गाने.. जो किशोर कुमार को कर गए अमर
Lucknow: CM Yogi Adityanath begins cleanliness drive in the state, in a school; actors Akshay Kumar and Bhumi Pednekar also present pic.twitter.com/Cu9OiyqQpg
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2017
वहीं अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी सीएम योगी के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Aug 3, 2017 at 10:46pm PDT
भूमि ने भी एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, '#toiletkajugaad के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे हैं.. काफी रोमांचक दिन है।'
ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार नहीं, ICU में भर्ती
A post shared by Bhumi Pednekar (@psbhumi) on Aug 3, 2017 at 10:53pm PDT
गौरतलब है कि अक्षय की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह मूवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। इसे श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में फिल्म का नया गाना 'जुगाड़' भी रिलीज हुआ है।
यहां देखें नया गाना:
ये भी पढ़ें: चीन की मदद से पाकिस्तान ने शुरू किया सिंधु नदी पर बांध बनाने का काम
Source : News Nation Bureau