यूपी में टैक्स फ्री हुई 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', सीएम योगी के साथ अक्षय कुमार ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा

अक्षय की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह मूवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है।

अक्षय की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह मूवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूपी में टैक्स फ्री हुई 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', सीएम योगी के साथ अक्षय कुमार ने सफाई अभियान में लिया हिस्सा

अक्षय कुमार और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (इंस्टाग्राम फोटो)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वह शुक्रवार को यूपी पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म टैक्स फ्री करने का आदेश दिया है। 

Advertisment

अक्षय कुमार के साथ फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं। लखनऊ के रायबरेली रोड पर मिलेनियम स्कूल में तीनों ने मिलकर झाड़ू लगाई। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।

ये भी पढ़ें: Birthday Special: वो गाने.. जो किशोर कुमार को कर गए अमर

वहीं अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी सीएम योगी के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'

भूमि ने भी एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, '#toiletkajugaad के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे हैं.. काफी रोमांचक दिन है।'

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार की तबीयत में सुधार नहीं, ICU में भर्ती

गौरतलब है कि अक्षय की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह मूवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है। इसे श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में फिल्म का नया गाना 'जुगाड़' भी रिलीज हुआ है। 

यहां देखें नया गाना:

ये भी पढ़ें: चीन की मदद से पाकिस्तान ने शुरू किया सिंधु नदी पर बांध बनाने का काम

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath akshay-kumar toilet ek prem katha
Advertisment