शाहरुख खान के दान पर आया ममता बनर्जी का रिएक्शन, बोलीं- आपको अपना आदर्श मानते हैं

शाहरुख ने हाल ही में अपने एक बयान में इस बात का ऐलान किया कि आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के माध्यम से वह प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देंगे

शाहरुख ने हाल ही में अपने एक बयान में इस बात का ऐलान किया कि आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के माध्यम से वह प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देंगे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shahrukh khan

शाहरुख खान( Photo Credit : फोटो-Twitter)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसे समय में राज्य को अपना सहयोग प्रदान किया है, जब पूरा देश कोविड-19 नामक आपदा से जूझ रहा है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, 'शाहरुख आपका धन्यवाद, इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आपकी इस सहायता से कई सारे परेशान लोगों को मदद मिलेगी. आपके इस तरह के मानवीय कार्यों से देश के वे लाखों लोग प्रेरित होंगे, जो श्रद्धा और सम्मान के साथ आपको अपना आदर्श मानते हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: सलमान खान पूरा कर रहे हैं अपना वादा, फिल्म 'राधे' की टीम की ऐसे की मदद

शाहरुख ने हाल ही में अपने एक बयान में इस बात का ऐलान किया कि आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के माध्यम से वह प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देंगे. शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी खान, जूही चावला और जय मेहता इसके मालिक हैं. इसके साथ ही शाहरुख ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और श्रमिकों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने का भी संकल्प लिया है.

यह भी पढ़ें: मिलिंद सोमन की 81 साल की मां ने उनकी 28 साल की बीवी को दिया ये चैलेंज, Video हुआ वायरल

बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अब अपने 4 मंजिला पर्सनल ऑफिस को क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश की है. इस पर बीएमसी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपनी इस चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन कैपसिटी को बढ़ाया जा सके.' भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) से अब तक कई जानें जा चुकी हैं और इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच चुकी है.

Source : IANS/News Nation Bureau

Mamata Banerjee shahrukh khan
      
Advertisment